Sambhal News: आज हम अपनी जरूरतों की हर चीजों को खरीदने के लिए ऑनलाइन वेबसाइटों का सहारा लेते हैं ताकि लोकल मार्केट में न भटकना पड़े और समान खुद घर तक चल कर आ जाए, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करना भारी पड़ जाता है. ऐसा मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तैनात महिला डिप्टी कलेक्टर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई है. उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी एमेजॉन से मेडिकल उपकरण का ऑर्डर किया था. जब उनका ऑर्डर उनके पास पहुंचा तो उन्होंने देखा उनके होश उड़ गए. इस ऑर्डर पैकेज में मेडिकल उपकरण की जगह नैपकिन का पैकेट निकला है. इस मामले में महिला एसडीएम ने उपभोक्ता फोरम में जाने की बात कही है.
संभल जिले में डॉक्टर वंदना मिश्रा बहजोई मुख्यालय पर डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हैं, हालांकि वह जिले के चंदौसी में रहती है. डॉक्टर वंदना मिश्रा के मुताबिक उन्होंने बीते दिनों ऑनलाइन कंपनी अमेजॉन पर मेडिकल संबंधी कुछ उपकरण मंगाए थे जिसका उन्होंने ₹30000 का भुगतान ऑनलाइन ऑर्डर के तहत कर दिया था. गुरुवार को डिलीवरी बॉय उनके चंदौसी स्थित आवास पर ऑर्डर पैकेट लेकर पहुंचा था. जब उन्होंने डिलीवरी बॉय से ऑर्डर पैकेट खुलवाने को कहा तो उसमें नैपकिन का पैकेट निकला जिस पर उनके होश उड़ गए.
उपभोक्ता फोरम में जाने की कही बात
ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई महिला डिप्टी कलेक्टर ने डिलीवरी बॉय को अपने हमराह होमगार्ड से पकड़वाया और उसे पुलिस चौकी पर भेज दिया. डिलीवरी बॉय से नाराजगी जाहिर करने की एक वीडियो भी वायरल हो रही है. महिला अधिकारी ने बताया कि जब उनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है तो आम इंसानों के साथ कितनी धोखाधड़ी होती होगी. डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा ने बताया कि इस मामले में उन्होंने अमेजॉन कंपनी के मैनेजर को एक दिन का समय दिया है. अगर इस दौरान उनका ऑर्डर कराया हुआ सामान नहीं आता है तो वह उपभोक्ता फोरम में जाएगी. साथ ही पुलिस कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Etawah News: सैफई मेडिकल यूनिवर्सटी की छात्रा की हत्या, नदी किनारे खून से लथपथ मिला शव, मचा हड़कंप