संभल में कल जुमे की नमाज, प्रशासन अलर्ट, 30 मजिस्ट्रेट्स तैनात, डीएम ने लोगों से की ये अपील
Sambhal में हिंसा के बाद दूसरे जुमे की नमाज को देखते हुए जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा 30 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में कल 6 दिसम्बर और शुक्रवार की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है शहर में कानून व्यवस्था को संभालने के लिए जिला अधिकारी ने 30 मजिस्ट्रेट की तैनाती की है और आर ए एफ और पीएसी के साथ ही यूपी पुलिस के जवानों को शहर में तैनात किया गया है. शाही जामा मस्जिद के पास थ्री लेयर सुरक्षा का प्रबंध किया गया है. 24 नवंबर को संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गयी थी जिसमे चार लोगो की मौत हुई थी.
हिंसा के बाद दूसरे जुमे की नमाज को देखते हुए जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा 30 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. पीस कमेटी द्वारा लोगों से अपने अपने क्षेत्र की मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ने की अपील की गयी है. संभल में हालात तेज़ी से सामान्य हो रहे हैं और हिंसा के आरोपियों के फोटो जारी करने के बाद अब पुलिस उनके पोस्टर चस्पा करने की तैयारी में है शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है और 10 दिसम्बर तक निषेधाज्ञा लगी हुई है जिसके चलते बाहरी लोगो का आना प्रतिबंधित है.
संभल मामले में योगी सरकार को एक और राहत, कोर्ट में वकील और याचिकाकर्ता नहीं हुए पेश
जिला अधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया की शाही जामा मस्जिद में पूर्व की भांति नमाज पढ़ी जायेगी किसी के आने पर रोक नहीं है लेकिन लोगो से अपील है की वह अधिक संख्या में न आयें और अपने पास की मस्जिदों में नमाज अदा करें. पिछले जुमे की तरह ही नमाज शांतिपूर्ण तरीके से होगी हम सतर्क भी है और संवेदनशील हैं नमाजियों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है पिछली बार 700 -800 लोग आये थे हमने अनुरोध किया है की उतने ही लोग आयें और बाकि लोग अपने इलाकों में ही मस्जिदों में नमाज अदा करें आसपास के लोग जो नियमित रूप से यहाँ नमाज पढ़ते रहे हैं वो ही आयें जैसे पहले होता आया है वैसा ही करें और शांति बनाये रखें.