संभल में राजस्व विभाग की टीम 50 साल पुराने नक्शे से ज़मीनों की चेकिंग कर रही है. खग्गू सराय में जहां बन्द मंदिर मिला था उसके आसपास के इलाके को लेखपाल अपने राजस्व विभाग के नक्शे से मिला रहे हैं. राजस्व विभाग कब्रिस्तान, ग्राम समाज, आबादी सब स्थानों की स्थलीय निरीक्षण  कर रहा है.


1960-61 का राजस्व विभाग का यह नक्शा है. 1978 में संभल में बलवा हुआ था जिसके बाद से इस इलाके से हिन्दू समुदाय के लोग धीरे धीरे मकान बेचते गए और 2006 तक सभी परिवार यहां से चले गए थे. जिसके बाद मंदिर बन्द हो गया था. अब एक बार फिर मंदिर खुल गया है और पूजा अर्चना शुरू हो चुकी है.


उधर, मस्जिद के बाहर बने चबूतरे को बीते रोज तोड़ा गया था और आज एक बार फिर खुदाई शुरू हो गयी है. कॉन्ट्रैक्टर तसलीन कल पत्थर कटिंग की गयी थी और आज खुदाई की जा रही है. 


पार्षद गौहर खां ने कहा कि  3 फीट कुआं खाली होगा और जाल लगेगा. बस ये दिखाना है कि चबूतरा नहीं कुआं है. नगर पालिका की तरफ से खुदाई है. जाल लगाकर यही महसूस कराया जाएगा कि कुआं है. इसमें पहले वजू होता था. जाल लगा जाएगा. 2-3 घंटे काम चलेगा.