ZiaurRahman Barq News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में बिजली चोरी के आरोपो में घिरे समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके दादा दिवंगत पूर्व सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के बिजली मीटर्स की आज विद्युत विभाग की लैब में टेस्टिंग हुई. इस दौरान सपा सांसद के प्रतिनिधि और वकील भी मौजूद रहे. दोनों मीटर्स की चेकिंग के बाद लैब से बाहर निकले सपा सांसद के प्रतिनिधि और वकीलों ने दावा किया कि दोनों मीटर सही पाए गए हैं. मीटर की सभी सीलें ठीक पाई गई हैं. मीटर्स से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है.
इसके बाद विद्युत विभाग का भी पक्ष सामने आया. विद्युत विभाग के मीटर अभियंता ने बताया कि मीटर फिजिकली ठीक पाये गए हैं. कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है लेकिन एम आर आई रिपोर्ट के अनुसार विद्युत बिल जो शून्य मिले हैं उस से प्रतीत होता है कि मीटर को बाईपास कर बिजली चोरी की गई है. डिस्ट्रीब्यूशन से इसके जुर्माने का ब्यौरा लिया जायेगा. बिजली विभाग बिजली चोरी का दावा कर रहा है.
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बिजली मीटर्स में फिसिकल कोई टेम्पर नहीं मिला है लेकिन मीटर रीडिंग कुछ महीनों के बिलों में जो शून्य आई है उसकी वजह से बिजली विभाग के मुताबिक एमआरआई रिपोर्ट के अनुसार मीटर को बाईपास कर बिजली चोरी हुई है तभी रीडिंग शून्य रही.
UP को नए साल 2025 पर मिलेगा एक और एक्सप्रेस वे, लखनऊ की दूरी होगी कम, इन जिलों से गुजरेगा रूट
बर्क के वकील और बिजली विभाग का अलग-अलग दावा!
बर्क के वकील का कहना है कि मीटर से कोई छेड़छाड़ नहीं पाई गई ये बात एक्सईएन भी बोल रहे हैं कि फिसिकल कोई टेम्पर नहीं मिला है. बिजली चोरी इसलिए मानी जा रही है क्योंकि कुछ महीनों में बिजली यूनिट शून्य कैसे रहे? इसलिए माना जा रहा है कि चोरी की बिजली अलग से केबिल डाल कर इस्तेमाल की गई है.
बिजली विभाग मान रहा है कि चोरी तो हुई है. वहीं सपा सांसद के वकील का कहना है कि जब मीटर आज लैब में चेक हुए है तो इस से पहले बिजली चोरी का नोटिस कैसे दे दिया. उनका कहना है कि हमे लैब रिपोर्ट अभी नहीं दी गयी है.