UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले में पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्करों के पास से अफीम बरामद किया है, जिसकी कीमत छह लाख बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्कर झारखंड और उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बताए जा रहे हैं. ये तस्कर झारखंड से अफीम की तस्करी कर उसे संभल में बेचने जा रहे थे. पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई कर रही है.


संभल जनपद के एसपी चक्रेश मिश्र के अनुसार बीते बुधवार की शाम को पुलिस और एस ओ जी की टीम इलाके में चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों की तलाशी ली. तलाशी में युवकों के पास से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस के द्वारा गिरफ्तार युवकों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक आरोपी झारखंड राज्य के चतरा जनपद का है, जिसका नाम विनोद दांगी है. वहीं दूसरा आरोपी बरेली जिले से है और उसका नाम भीष्म पाल है. पुलिस ने बताया कि ये दोनों तस्कर झारखंड से अफीम की तस्करी कर संभल ले जा रहे थे. तस्करों के पास से 1 किलो 598 ग्राम अफीम बरामद की गई. पुलिस तस्करों को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजे जाने की कार्रवायी की जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


UP News: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का राहुल गांधी पर हमला, कहा- 'वो खुद को इस देश का राजकुमार समझते हैं'


Rampur By Polls: रामपुर में वोटिंग से पहले आजम खान का बड़ा आरोप, कहा- थानों में ले जाकर लोगों को पीटा