संभल में पुलिस चौकी पर सियासत के बीच बड़ा खुलासा! ASI की मंजूरी के बिना हो रहा निर्माण?
उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जामा मस्जिद के सामने निर्माणाधीन पुलिस चौकी को लेकर सियासत जारी है. इस बीच सूत्रों से हवाले से बड़ी जानकारी सामने आई है.

Sambhal Police Chowki: यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने बन रही सत्यव्रत पुलिस चौकी पर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. आज AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके दावा किया कि पुलिस चौकी ना सिर्फ वक्फ की जमीन पर बन रही है बल्कि पुलिस चौकी के निर्माण में Ancient Monuments and Archeological Sites and Remains Act (AMASR Act) 1958 का भी उल्लंघन किया गया है.
हालांकि AMASR के प्रावधान सरकारी निर्माण के लिए कुछ छूट ज़रूर देते हैं और एक्ट की धारा 20(ए) के मुताबिक सरकारी निर्माण के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की लिखित मंजूरी जरूरी है. इस पूरे मामले पर संभल के डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए दावा किया कि पुलिस चौकी के निर्माण से पहले सभी तरह की मंजूरी की प्रक्रिया का पालन किया गया था.
ASI के स्मारक के पास का 100 मीटर का क्षेत्रफल PROHIBITED Area कहलाता है जिसमें ना ही निर्माण हो सकता है और ना ही ASI की मर्जी के बिना मरम्मत. इसी धारा में यह भी कहा गया है कि अगर किसी सरकारी इमारत का निर्माण होना है तो ASI की लिखित मंजूरी जरूरी है. ऐसे में देखना होगा कि इस मामले पर जांच के बाद क्या सामने आता है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

