Sambhal News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संभल हिंसा के बाद वहां जाने से रोके जाने के आरोपों पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का वोट बैंक उपचुनाव में पूरी तरह से खिसक चुका है. इससे अखिलेश यादव बौखला गए हैं. उपचुनाव में हार से उन्हें जो मिर्ची लगी है, इसकी जलन अब तक समाप्त नहीं हुई है इसलिए वह बीजेपी पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं
डिप्टी सीएम ने कहा कोर्ट के आदेश से संभल में जामा मस्जिद संभल का कमीशन सर्वे हो रहा था. संभल में दंगा भड़काने में सपा से जुड़े लोगों के नाम सामने आए है. उनके सांसद भी दंगे में अभियुक्त बने हुए हैं. अखिलेश यादव को यह बताना चाहिए कि उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का दंगे से क्या कनेक्शन है. ऐसे समय में अखिलेश यादव संभल जाकर राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कहा सपा का चरित्र गुंडई और दबंगई के बल पर राजनीति करने का रहा है. लूट करने का जो ठेका है वह अखिलेश यादव के पास ही है. अखिलेश यादव 2027 में मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन चुकी है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संभल के ताजा हालातों पर कहा कि वहां पर जो कार्रवाई करनी है प्रशासन को पूरी छूट दी है गई है. संभल में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जो कदम उठाये जाने चाहिए वह सरकार उठा रही है.
राहुल गांधी द्वारा दंगे के लिए यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लिए जाने और प्रियंका गांधी वाड्रा के दंगे के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराए जाने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और प्रियंका वाड्रा तीनों सांसद हैं. उनकी पीड़ा संभल के बवाल को लेकर नहीं है बल्कि उनकी पीड़ा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली करारी हार को लेकर है.
खुद पर हमले के दावे के बाद बोले बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री- कोई हमला नहीं हुआ
प्रधानमंत्री के खिलाफ लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं- डिप्टी सीएम
उपचुनाव में मिली हार से बौखलाहट में राहुल गांधी अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी वाड्रा बयान दे रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी को झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन करार देते हुए कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अराजकता फैलाने का काम सपाई करेंगे तो उसका खामियाजा भी भुगतेंगे कहा अखिलेश यादव दंगा मशीन चलाने वाले रहे हैं. उनके शासनकाल में पूरा प्रदेश ही दंगा प्रदेश बन गया था. डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव के नए और पुराने दोनों बयानों को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है. उन्होंने कहा है कि जब अखिलेश यादव को शांति बनाए रखने की लोगों से अपील करनी चाहिए उस समय वह लोगों को भड़काने का कामकर रहे हैं इसीलिए अखिलेश यादव का राजनीतिक भविष्य भी संकट में है.