संभल में श्री बांके बिहारी मंदिर की पैमाइश करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम, अतिक्रमण पर होगा एक्शन
Sambhal News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में श्री बांके बिहारी मंदिर की मंगलवार को पैमाइश हुई. राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया.
Sambhal Banke Bihari Mandir: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में श्री बांके बिहारी के मंदिर को लेकर 21 दिसंबर को सौंपे गए शिकायती पत्र के आधार पर डीएम के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई हुई है. यहां पर मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने पहुंचकर पैमाइश शुरू कर दी है.
यूपी के संभल में 24 नवंबर को पहुंची शाही जामा मस्जिद में सर्वे के बाद राज्य पुरातत्व विभाग की टीम ने संभल में हनुमान मंदिर तथा कूपों का सर्वे किया. इसी के तहत संभल की तहसील चंदौसी में मौजूद लक्ष्मण गंज मोहल्ले स्थित बावड़ी तथा श्री बांके बिहारी मंदिर को लेकर डीएम राजेंद्र पेंसिया को 21 दिसंबर को एक शिकायती पत्र दिया गया था जिस पर बावड़ी की खुदाई डीएम के निर्देशन में शुरू कर दी गई है.
सपा नेता आजम खान को 27 अलग-अलग मामलों में बड़ी राहत! कोर्ट ने किया ये अहम फैसला
उधर, श्री बांके बिहारी मंदिर की पैमाइश करने आज चंदौसी राजस्व विभाग की टीम पहुंची जहां पर टीम में उपस्थित तहसीलदार धीरेंद्र सिंह के द्वारा जानकारी में बताया गया कि इसका एरिया 1.1 हेक्टेयर है जबकि इसी के बगल में ठाकुर जी महाराज का मंदिर है. श्री बांके बिहारी मंदिर को अधिक समय बीत जाने के कारण क्षीण हो चुका है. उसके जीर्णोद्धार को लेकर आज टीम ने पैमाइश शुरू की है. हालांकि तहसीलदार के मुताबिक क्षेत्र में जांच के दौरान जो अवैध कब्जे तथा अतिक्रमण के घेरे में आते हैं तो तुरंत उन्हें हटाया जाएगा.
पैमाइश टीम के अगुवा तहसीलदार ओर से कहा गया कि जांच कराई जाएगी कि यह कितनी पुराना है और किन परिस्थितियों में यह इस तरह खंडहर हो गया. मेरे सामने अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है कि यहां किसी ने दावा किया हो. अगर कोई दावा करेगा तो उस पर आगे कार्यवाही होगी. तहसीलदार ने कहा कि उन परिस्थितियों की जांच कराई जाएगी कि यह खंडहर में कैसे हो गया. जो लोग इसके लिए जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.