Sambhal News: संभल के गुन्नौर में थाने से कुछ ही दूरी पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आोरपी मौके से फरार हो गए लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस के सामने परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.


क्या है पूरा मामला?


दरअसल, गुन्नौर कोतवाली इलाके के जाफरपुर गांव का निवासी चन्द्रकेश यादव रविवार की शाम किसी काम से जा रहा था. आरोप है कि इसी बीच सामने से आ रहे बाइक सवार युवकों ने चंद्रकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए. लेकिन चंद्रकेश यादव की हत्या के बाद आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. दिन दहाड़े युवक की हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.


घटना की जानकारी मिलने पर एसपी चक्रेश मिश्र और सीओ डीके मौके पर पहुचे और थाना पुलिस से घटना की जानकारी के बाद युवक के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए. 


शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा


एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि युवक की हत्या आपसी रंजिश में किए जाने की जानकारी सामने आई है. मृतक युवक के परिजनों ने गांव के ही दो युवक सुनील और राजीव पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस को मामले की जांच कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


चंद्रकेश यादव की गोली मारकर हत्या के पीछे गांव में दो साल पहले हुई हत्या का कारण होने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जाफर पुर गांव मैं 2 साल पहले संजू नाम के युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी जिसमें चंद्रकेश सहित नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. तभी से मृतक संजू के भाई सुनील और राजीव अपने भाई की हत्या का बदला लेने की फिराक में थे और मौका मिलते ही दोनों ने मिलकर भाई की हत्या का बदला लिया है. हालांकि फिलहाल गुन्नौर कोतवाली पुलिस सभी एंगल से हत्या की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है.


ये भी पढ़ें:-


Bulldozer एक्शन पर Mayawati ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- निर्दोषों के घर ढहाए जा रहे


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी में 'फव्वारा' है या 'शिवलिंग' जांच कराने की मांग वाली याचिका पर आज आ सकता है फैसला