Sambhal News: संभल (Sambhal) के गुन्नौर में तैनात राजस्व निरीक्षक का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेकर तहसीलदार गुन्नौर को जांच सौंप दी है और 15 दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है. हालांकि बताया जा रहा है कि इससे पहले चंदौसी में तैनाती के दौरान भी राजस्व निरीक्षक ने किसान के साथ मारपीट की थी.


क्या है पूरा मामला?


गुन्नौर तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक फारुख वायरल वीडियो में किसान से रिश्वत लेकर रिश्वत के पैसे गिनता हुआ दिखाई दे रहा है. रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो अफसरों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो कुछ महीने पहले का है और कुछ महीने पहले राजस्व निरीक्षक फारूख ने किसान से ठिएबंदी के नाम पर रिश्वत ली थी. लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसडीएम गुन्नौर रामकेश धामा ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए है.एसडीएम रामकेश धामा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल कानूनगो के वीडियो को लेकर किसी ने शिकायती पत्र नहीं दिया है लेकिन वीडियो का संज्ञान लेकर जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.


Kanpur Violence पर आजमगढ़ से BJP प्रत्याशी निरहुआ ने कहा- 'ऐसे उपद्रवियों की अच्छे से होगी दवा'


सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रिश्वत लेते हुए दिखने वाला राजस्व निरीक्षण फारुख पहली बार ही वीडियो को लेकर चर्चा में नही है.बताया जा रहा है कि चंदौसी तहसील में तैनाती के दौरान राजस्व निरीक्षक फारुख ने एक किसान के साथ मारपीट की थी और वीडियो बनाने पर उसका मोबाइल भी ले लिया था.जिसके बाद वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.इसके अलावा यह रिश्वत लेने के मामले में पहले भी निलंबित हो चुका है.


Uttarkashi Bus Accident: बस हादसे में 26 की मौत, राहत और बचाव का समाप्त, घायलों से मिले CM शिवराज सिंह चौहान