Sambhal Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने एक ऐसे फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पुलिस वाला बता कर लोगों से शातिर तरीके से ठगी करता था. संभल का यह नटवरलाल कभी सादी वर्दी में एसओजी वाला बनकर ठगी करता है तो कभी खाकी वर्दी में सिपाही बन कर पुलिस लिखी कार में सवार होकर इलाके में लोगो को डरा धमका कर उनसे वसूली करता फिरता था और पीड़ितों को थाने आने से पहले ही ठग लिया करता था.


संभल पुलिस के मुताबिक इसका नाम मुबारक उर्फ सलमान अली है. इसके कब्जे से एक नीली स्विफ्ट डिजायर कार और पुलिस का डंडा सहित मोबाइल एवं डायरी बरामद हुई है. कार पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ है. पुलिस के मुताबिक आसपास के दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से इसके बारे में शिकायत मिली थी, जिसके बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया है. ये शातिर ठग लोगों को पुलिस वाला बता कर ठग लिया करता था.


खुद को एसओजी बताकर दुकानदारों को वसूलता था रंगदारी 


संभल में ठगी का नया तरीका सामने आया है. एक व्यक्ति हूटर लगी कार से चलता था और खुद को एसओजी बताता था और दुकानदारों से रंगदारी वसूलता था. इसकी शिकायत जब पुलिस को मिली तो जांच शुरू की गई. जांच में मामला सही पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने ठग को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई और फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया.


फर्जी पुलिस बनकर दुकान से लिया 2800 का शूट


ए एस पी संभल श्रीश चंद्र ने बताया कि कल कोतवाली संभल में शिकायत मिली थी कि इस फर्जी पुलिस वाले ने एक कपड़े की दुकान से 2400 रूपये और 2800 रूपये का एक सूट ले लिया है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया गया है . इसके बारे में सूचना मिलती रहती थी. अब इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. फर्जी पुलिस वाले के पकड़े जाने से इलाके लोगों ने राहत की सांस ली है. यह लोगों को धमकाता डराता फिरता था और लोगों से ठगी कर लेता था.


ये भी पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन को चलाने को लेकर आपस में भिड़े लोको पायलट, सामने आया वायरल वीडियो