संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले की पुलिस ने शुक्रवार को एक अंतरराज्जीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चोरी की 25 मोटरसाइकिल (बाइक) बरामद करने का दावा किया है. इसके साथ ही पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार ये गिरोह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से बाइक चुराकर बेचता था.
25 मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने चोरी की बाइक बेचने के लिए ले जाते हुए संभल के राहुल और मुरादाबाद के रफाईश को गिरफ्तार कर लिया और इनकी निशानदेही पर पंवासा कस्बे से 25 मोटरसाइकिल बरामद की. उन्होंने बताया कि गिरोह के दो सदस्य राजेश और रिजवान फरार हो गये हैं.
जल्द होगी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरोह के सदस्य दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत तमाम क्षेत्रों में मॉल, बैंक और अस्पतालों से बाइक चुराकर पांच से 15 हजार रुपये में बेचते थे. मिश्र ने कहा कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: