UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस के एक क्षेत्राधिकारी को इंटरव्यू देने के लिए कथित तौर पर धमकाने के बाद सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है. यूट्यूबर मशकूर रजा दादा ने कथित तौर पर स्थानीय सीओ अनुज कुमार चौधरी का इंटरव्यू लेने के नाम पर उन पर दबाव बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम का इस्तेमाल किया.
मशकूर रजा संभल में हुई हिंसा को लेकर सीओ का इंटरव्यू लेना चाहता था. इसके साथ ही यूट्यूबर ने गिरफ्तार किए जाने से पहले कहा है कि उसका ट्रांसपोर्ट का भी व्यवसाय है और उसने बीजेपी का कार्यकर्ता होने का भी दावा किया. यूट्यूबर मशकूर रजा दादा ने कहा है कि मैं प्रसिद्धि पाने के लिए संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी का इंटरव्यू लेना चाहता था, मना करने के बावजूद मैंने उन्हें कई बार फोन किया.
आरोपी ने यूट्यूबर ने बताया कि मैंने सीओ से कहा कि मैं मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक या पुलिस अधीक्षक से बात करके उन्हें राजी करवा सकता हूं. पुलिस के मुताबिक यूट्यूबर मशकूर रजा दादा पर शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही वो सीओ पर इंटरव्यू के लिए दबाव बना रहा था और मना करने पर उनको धमका रहा था.
चंदौसी: खुदाई में दिखी बावड़ी के फर्श की लाल पत्थर, 150 से 200 साल पुराने होने का अनुमान
ऑडियो भी हो रहा वायरल
युट्यूबर मुरादाबाद जनपद के तहारपुर इलाके का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस ने उसकी ऐसी खातिर की कि अब उसे अपनी गलती का अहसास हो गया है और अब ऐसी गलती से उसने तौबा कर ली है. फिलहाल संभल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. संभल सीओ और कथित पत्रकार के बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है.
उस ऑडियो में सुना जा सकता है कि वह कथित पत्रकार कुछ सवाल करता है और इंटरव्यू लेना चाहता है लेकिन सीओ उसे मना कर देता है. इसके बाद वह सीएम योगी समेत कई बड़े अधिकारियों के जरिए उस इंटरव्यू के लिए तैयार करने का दावा करता है. इसके बाद सीओ उसे कहते हैं कि वह उन अधिकारियों और सीएम से संपर्क कर ले.