Sambhal News: संभल में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 दिन पहले चोरी हुए बच्चे को किया बरामद, दंपति समेत 4 गिरफ्तार
Samhal: संभल में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने तीन दिन पहले चोरी हुए बच्चे के आरोपियों को पकड़ लिया है और बच्चों को भी सकुशल बरामद कर लिया है.
![Sambhal News: संभल में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 दिन पहले चोरी हुए बच्चे को किया बरामद, दंपति समेत 4 गिरफ्तार Sambhal Police get a big success areested 4 accused who stole the child from sambhal ann Sambhal News: संभल में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 दिन पहले चोरी हुए बच्चे को किया बरामद, दंपति समेत 4 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/24/85925ba24ffb29f6814fd778d0d153121664038394051366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Big Success for Sambhal Police: संभल में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल यहां से चोरी हुए बच्चे को बरामद कर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है करीब 3 दिन पहले अपना घर ना होने की वजह से खेत में झोपड़ी में रहने वाले दंपत्ति के पास से एक बच्चा चोरी हो गया था. जिसको नकली माता-पिता बनकर दिल्ली में ग्राहक को 50 हज़ार में बेच दिया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने बच्चे को बरामद कर आरोपी दंपति और ग्राहक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने सुलझाया मामला
मामला संभल के कैलादेवी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को 22 सितंबर को देर रात्रि सूचना मिली की थाना क्षेत्र के रहने वाले पति-पत्नी जो की अपने खेत में घर बनाकर झोपड़ी में रहकर अपना जीवन यापन करते हैं उनका बच्चा अचानक से कहीं गायब हो गया है. बच्चे गायब होने की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की इस पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर खुलासा करने में पुलिस को 3 दिन लगे और 3 दिन में पुलिस ने बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया.
दंपति समेत चार गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा बच्चा चोरी के पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए बताया कि इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले मुन्नी और सुरेश जो कि पति-पत्नी हैं. इन दोनों ने प्लानिंग के तहत 22 सितंबर को करीब डेढ़ महीने के बच्चे को किसी तीसरे राजवीर नाम के शख्स की मदद से उसको चोरी कराया और दिल्ली में रहने वाले प्रेमचंद नाम के शख्स को 50 हजार रुपये में बेचने का सौदा कर दिया दोनों आरोपी पति पत्नी ने बच्चे को अपना बच्चा बताया और उसको को देने के दस्तावेज भी तैयार करने लगे. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया और आरोपी पति पत्नी सहित ग्राहक और बच्चा चोरी करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पति-पत्नी ने अपना बच्चा बताकर दिल्ली में रहने वाले शख्स को 50 हजार में बच्चा दिया था जिसका पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए 3 दिन में बच्चे को बरामद कर लिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. जिसके बाद बच्चे को विभागीय कार्यवाही के बाद उसके माता-पिता को सौंप दिया जाएगा दोनों माता-पिता अपने बच्चों को पाकर अपने बच्चे को पाकर वापस पाकर उस के माता-पिता काफी खुश हैं. पुलिस ने इस पूरे खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम की भी घोषिना की है.
यह भी पढ़ें:
Mirzapur News: विंध्याचल पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, मां विंध्यवासिनी मंदिर में की पूजा-अर्चना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)