संभलः उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर संभल लाई जा रही अवैध शराब को जब्त किया है. तकरीबन 40 लाख की अवैध शराब की पेटियों से भरे ट्रक को संभल पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में ट्रक मालिक को गिरफ्तार किया है. एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि पुलिस अब तक 6 हजार लीटर अवैध शराब बरामद कर 150 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.


शराब तस्करों पर पुलिस की नकेल
संभल के एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया संभल में पुलिस शराब की तस्करी और अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है. सोमवार सुबह बहजोई थाना प्रभारी रविंद्र सिंह को सूचना मिली थी की शराब तस्कर हरियाणा से अवैध शराब की पेटियों से लदा ट्रक लेकर बहजोई थाना इलाके से गुजरने वाले हैं.


अवैध शारब की 510 पेटियां जप्त
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ट्रक लेकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रोककर चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब की बोतल से भरी 510 पेटियां बरामद हुईं.


पुलिस ने जप्त की 40 लाख की शराब
पुलिस का कहना है कि जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 40 लाख है. गिरफ्तार किए गए ट्रक चालक रोहित ने पुलिस को बताया की वो ट्रक का मालिक है और अपने कुछ साथियों की मदद से हरियाणा से शराब की तस्करी कर अवैध शराब को यूपी के जिलों में सप्लाई करता है. फिलहाल शराब तस्कर रोहित को जेल भेज दिया गया है. रोहित के साथी अन्य शराब तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
बीजेपी के घोषणापत्र में किए वादों पर जमकर बरसीं ममता, कहा- चुनाव के बाद ये नजर नहीं आएंगे


दिल्ली के सराय काले खां में तनाव बरकरार, ज्वॉइंट कमिश्नर-डीसीपी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात