संभल में तेज आवाज में अजान होने पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने मस्जिद से उतरवाया लाउडस्पीकर
Sambhal Loudspeaker: पुलिस ने कहा कि संभल एक मस्जिद में मानक से अधिक ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर से अजान दिए जाने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

Sambhal Loudspeaker: उत्तर प्रदेश के संभल में तेज आवाज में अजान होने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की हैं. मामला यूपी की चंदौसी है का है. जहां तेज आवाज में अजान की आवाज आने पर पुलिस ने मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को उतरवाकर उसे कब्जे में ले लिया और मस्जिद के इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इस मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सँभल के चंदौसी नगर में शनिवार को पंजाबीयान मोहल्ले की एक मस्जिद में मानक से अधिक ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर से अजान दिए जाने की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और नियम तोड़ने के आरोप में मस्जिद के इमाम के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
तेज आवाज में लाउडस्पीकर चलाने पर कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि तेज आवाज़ में लाउडस्पीकर चलाने के मामले में मस्जिद के इमाम हाफिज शकील शम्सी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और ध्वनि प्रदूषण (विनियमन व नियंत्रण) नियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने लाउड स्पीकर को जब्त कर लिया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि यूपी में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत तेज आवाज़ में लाउडस्पीकर बजाने पर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही मस्जिदों से लाउडस्पीकर भी हटाए जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों में साफ गया गया है. ध्वनि प्रदूषण से बचने के लिए सभी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज का स्तर तय मानकों के आधार पर ही होना चाहिए. प्रशासन की ओर से इस मामले में लोगों से सहयोग करने की अपील की गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

