Sambhal Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल में रेप पीड़ित छात्रा की हत्त्या में नामजद दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद संभल पुलिस क्लीन चिट दे रही है. एसपी संभल ने कहा की छात्रा की हत्या में आरोपी रिंकू और उसके साथी शामिल नहीं थे. हत्त्यारे कोई और हैं उनको जल्द पकड़ा जायेगा. लेकिन पीड़ित परिवार ने रिंकू और उसके साथी पर ही हत्त्या का आरोप लगाया है. रिंकू हाल ही में मृतक छात्रा के अपहरण और बलात्कार के आरोप में जेल से छूट कर आया है. पुलिस ने क्राइम सीन से अभी तक मृतक के बाल और चप्पल साक्ष्य के रूप में संकलित नहीं किए और आरोपियों को क्लीन चिट दे दी तो सवाल तो उठेगा ही.
सँभल में जिस जगह पर रेप पीड़ित छात्रा की हत्त्या हुई थी. वहां क्राइम सीन पर अभी मृतक छात्रा का पैर का एक चप्पल, सिर के बाल और खून के निशान पड़े हुए हैं. पुलिस को ये चप्पल और बाल साक्ष्य के रूप में सील करने चाहिए थे लेकिन ऐसा नहीं किया गया. मृतक छात्रा के साथ घटना के समय मोटरसाइकिल पर जो उनकी मां और भाई मौजूद थे. उन्होंने आरोप लगाये हैं की रेप के मामले में पहले ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने 3 आरोपियों में से सिर्फ एक को ही जेल भेजा और बाकी को दो को गिरफ्तार नहीं किया. अब छात्रा की हत्या के बाद नामजद आरोपियों को संभल पुलिस ने इतनी जल्दी क्लीन चिट कैसे दे दी.
युवती की गोली मारकर हुई थी हत्या
पीड़ित परिवार पर मुकदमे में फैसला कर लेने के दबाव बनाए जा रहे थे. और जेल से छूटने के बाद आरोपी ने छात्रा की हत्या करने की धमकी दी थी. 9वीं कक्षा की छात्रा अब इस दुनिया में नहीं है, पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है. पीड़ित के भाई के अनुसार उसकी मां और बहन गाजियाबाद से बस से आई थीं. बारिश के कारण उनकी बस भी लेट हो गई. वह खुद उन दोनों को लेने बस स्टैंड गया था. जैसे ही वह गांव के बाहर स्कूल के पास पहुंचा तो पीछे से आए कार सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया. आरोपी ने उसकी बहन को बाल पकड़कर नीचे खींचा और गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
क्या बोले मृतका के पिता
मृतका के पिता ने बताया कि वह गाज़ियाबाद में ट्रैक्टर चलाता है, वहीं परिवार रहता था. फरवरी में उसकी 17 साल की बेटी का रिंकू और उसके साथियों ने अपहरण कर लिया था. तब हमने गाजियाबाद के लिंक रोड थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. दो दिन बाद पुलिस ने बेटी को बरामद किया था, बेटी ने बताया था कि उसके साथ बलात्कार किया गया है. पुलिस ने अपहरण और बलात्कार के आरोप में रिंकू को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन बाकी के दो आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. रिंकू हाल ही में जेल से छुटकारा आया है.
'रिंकू ने जान से मारने की दी थी धमकी'
हमारे परिवार को लगातार मुकदमे में फैसला कर लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था और धमकियां मिल रही थी. रिंकू ने धमकी दी थी के वह जेल से आने के बाद उसकी बेटी की हत्या कर देगा. उसने ऐसा ही किया. हम अपनी बेटी को खो चुके हैं हमें इंसाफ चाहिए. मृतक छात्रा की मां ने बताया कि वह अपनी बेटी को गाजियाबाद से लेकर आ रही थी. मोटरसाइकिल पर उनका बेटा , बेटी और वह तीनों सवार थे बारिश की वजह से हम लोग लेट हो गए थे. गांव के बाहर सरकारी स्कूल के पास कार सवार बदमाशों ने उन्हें टक्कर मारी फिर गोली मार दी. हमें इंसाफ चाहिए.
क्या बोले संभल के एएसपी
संभल के एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि थाना कैला देवी इलाके के भमोरा पट्टी गांव के रहने वाले नीरज पुत्र प्रीतम यादव ने अपनी बहन की हत्या का मुकदमा दो लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि परसों रात एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी. मृतक के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो अभी तक कि जांच में घटना में उनका शामिल होना नहीं पाया गया है. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई है और सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है, जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आए थे तिरुपति बालाजी के लड्डू, खुलासे से मचा हड़कंप