Sambhal Road Accident: संभल में तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने सड़क किनारे बैठे एक ही परिवार के 9 लोगों को कुचल दिया. इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर किया गया है. घायलों में दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. संभल डीएम और एसपी ने मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया. घटना रजपुरा थाना इलाके की है .


जानकारी मुताबिक यह हादसा संभल की तहसील गुन्नौर के थाना रजपुरा के अनूपशहर रोड स्थित गांव भोपतपूर के निकट हुआ है. जहां सुबह सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों पर तेज रफ्तार बोलेरो चढ़ गई. जिसमें चार ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर 108 एंबुलेंस और थाना पुलिस पहुंची. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा में भर्ती कराया गया, जहां 4 ग्रामीणों को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि 5 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. 


घायलों को अलीगढ हायर सेंटर किया गया रेफर
सड़क हादसे में मरने वालों के नाम लीलाधर (60) पुत्र यादराम, धारामल (40) पुत्र अमर सिंह, ओमपाल (32) पुत्र प्रेमपाल एवं 4.पूरन सिंह (45) पुत्र सुखराम बताए जाते हैं. संभल के जिला अधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि सिसौना गेंदा गांव में मोड़ से लगभग 100 मीटर की दूरी पर जहां गंगा जी की एक धारा बहती है. उसी में एक कोने पर एक बच्चे सहित 9 लोग बैठे हुए थे. इसी दौरान वहां से गुजर रही बोलेरो पिकअप वाले सड़क किनारे बैठे इन लोगो पर चढ़ा दी. घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, 5 गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनमें 2 की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी घायलों को अलीगढ हायर सेंटर रेफर किया गया है.


संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आज सुबह राजपुरा थाना इलाके में जो घटना हुई है जिसमें 4 लोगों की मौत हुई है और 5 घायल हैं. ये सभी एक ही परिवार के थे जिनमें एक छोटा बच्चा भी शामिल था. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर अलीगढ़ भेजा गया है. बोलेरो पिकअप के घायल ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: प्रयागराज में खतरे के करीब गंगा और यमुना का जलस्तर, मठ-मंदिर और आश्रम में घुसा बाढ़ का पानी