UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के संभल में राजनीतिक पारा पूरे तरीके से चढ़ चुका है. इस सीट पर तीसरे चरण सात मई को मतदान होना है. ऐसे में यहां लोकसभा चुनाव प्रचार अपने जोरों पर है. सपा नेताओं पर संभल में चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा है. संभल से सपा प्रत्याशी जियाऊररहमान बर्क, सपा विधायक पिंकी यादव, पति प्रमोद कुमार सहित 31 पर मुकदमा दर्ज किया गया है. 


संभल से सपा प्रत्याशी जियाऊररहमान बर्क चुनाव प्रचार को लेकर गांव बमनपुरी में परमिशन से अधिक भाड़े की गाड़ियों के साथ रैली निकल रहे थे. इस दौरान प्रशासन ने उनके काफिले को रोका फिर बर्क से परमिशन मांगा गया, लेकिन सपा प्रत्याशी के पास परमिशन ही नहीं थी. 


सपा के विधायकों ने सौंपा डीएम को ज्ञापन


सपा के चार विधायकों ने संभल के डीएम को ज्ञापन दिया है. मतदान से पहले सपा कार्यकर्ताओं और एजेंटों को पुलिस की तरफ से उठा ले जाने का लगाया आरोप. चारों विधायकों ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने के बाद संभल पुलिस ने सपा के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करते हुए करीब 31 पर मुकदमा दर्ज किए. जिसके बाद सपा प्रत्याशी जियाऊररहमान बर्क नाराज हो गए और चुनाव का बहिष्कार करने का धमकी दे डाली.


सपा प्रत्याशी जियाऊररहमान बर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज 


बता दें कि इससे पहले भी संभल से सपा प्रत्याशी जियाऊररहमान बर्क की तरफ से आचार संहिता का पालन नहीं करने पर मुकदमा दर्ज हो चुका है. जियाउर्रहमान बर्क़ के खिलाफ 30 अप्रैल को पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का केस कोतवाली संभल में दर्ज किया था. इस दौरान बर्क ने एक नुक्कड़ सभा में बोलते हुए जेल में बंद सपा नेता आज़म खान, शहाबुद्दीन, मुख़्तार अंसारी और अतीक अहमद का नाम लेकर लोगों से कहा था कि आपको कसम है उनकी कुर्बानियों को बेकार मत होने देना और भाजपा का सूपड़ा साफ कर के ही दम लेना.


सपा प्रत्याशी के इस बयान को लोक शांति के लिए खतरा मानते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट हरि शंकर प्रसाद ने मुक़दमा दर्ज किया था. इसके साथ ही बर्क ने बिना इजाज़त अपने 4-5 साथियों के साथ मुहल्लाह चमन सराय में एक सभा की, जिसमें सपा प्रत्याशी ने अपने भाषण में एक जाति विशेष के दुर्दांत अपराधियों को नायक के रूप में प्रस्तुत करने का काम किया था, जो लोक शांति के लिए खतरा हो सकता था.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: महाराणा प्रताप की मूर्ति पर उठे विवाद पर डिंपल यादव ने BJP को घेरा, जानें सपा सांसद ने क्या कहा?