Sambhal: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क हुए भावुक, मुलायम सिंह यादव की अच्छी सेहत की दुआ मांगी
Mulayam Singh Yadav Health: समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मुलायम सिंह यादव की अच्छी सेहत की दुआ मांगी. शफीकुर्रहमान, मुलायम की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर बेहद भावुक नजर आए.
![Sambhal: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क हुए भावुक, मुलायम सिंह यादव की अच्छी सेहत की दुआ मांगी sambhal samajwadi party leader shafiqur rahman barq wished mulayam singh yadav a good health ann Sambhal: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क हुए भावुक, मुलायम सिंह यादव की अच्छी सेहत की दुआ मांगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/ebbe5ad3b80499f2836b13e30b1879b51664817157965490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के स्वास्थ्य में सुधार के लिए पूरे प्रदेश में पूजा-पाठ और दुआओं का दौर जारी है. पक्ष-विपक्ष हर पार्टी के नेता सभी उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. उधर, संभल (Sambhal) में समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने भी अपने आवास पर पार्टी नेताओं के साथ मिलकर मुलायम सिंह की अच्छी सेहत के लिए दुआएं मांगीं. इस दौरान शरीकुर्रहमान बेहद भावुक नजर आए.
मुलायम सिंह की वजह से है संभल की पहचान - शफीकुर्रहमान
शफीकुर्रहमान बर्क मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. उन्होंने भावुक लहजे में कहा, 'आज संभल की पहचान मुलायम सिंह की वजह से है. वह ऐसे नेता हैं जिन्होंने कभी भी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं की बल्कि सभी धर्म और जाति के लोगों को हमेशा मिलाने की कोशिश की.' सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा हम सभी ने मुलायम सिंह की सेहत के लिए दुआएं मांगी है और हम सभी को उम्मीद है मुलायम सिंह बहुत जल्दी सेहतमंद होकर हम सभी के बीच होंगे.
ऑक्सीजन की कमी से बिगड़ी सेहत
एक महीने से मेदांता अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह का ऑक्सीजन लेवल कल काफी कम हो गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था. उनकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है. प्रधानमंत्री से लेकर रक्षा मंत्री ने उनके बेटे अखिलेश यादव को फोन कर उनका हालचाल जाना है. मुलायम सिंह यूरिन इन्फेक्शन की समस्या से जूझ रहे हैं. मेदांता के डॉक्टर नरेश त्रेहन और सुशीला कटारिया के नेतृत्व वाली टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें -
Uttarakhand Politics: क्या कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ देंगे हरीश रावत? फेसबुक पोस्ट में दिए ये संकेत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)