UP Politics: क्या अतीक अहमद को मिल रहा सपा का समर्थन? सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बयान ने बढ़ाई हलचल
UP Politics: सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiq Ur Rahman Barq) ने सवाल किया कि जब देश में प्रजातंत्र है, तो यहां बुलडोज़र का क्या मतलब है, क्या बुलडोज़र से पूरी दुनिया को मिटा दोगे?
![UP Politics: क्या अतीक अहमद को मिल रहा सपा का समर्थन? सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बयान ने बढ़ाई हलचल Sambhal Samajwadi Party MP Shafiq Ur Rahman Barq Attacks on UP Government Bulldozer Action ANN UP Politics: क्या अतीक अहमद को मिल रहा सपा का समर्थन? सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बयान ने बढ़ाई हलचल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/5912fc3ab5c23df8561e3a3e4fd4c2901677838041410448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल हत्या कांड से जुड़े बाहुबली अतीक अहमद के करीबीयों के मकान पर बुलडोज़र चलाए जाने का विरोध करते हुए संभल के समाजवादी पार्टी सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि ख़ास तौर से मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है. देश में कानून मौजूद है, लेकिन कानून के हिसाब से काम नहीं हो रहा है. गैर क़ानूनी तरीके से लोगों के घर बुलडोज़र से गिराए जा रहे हैं.
सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने सवाल किया कि जब देश में प्रजातंत्र है, तो यहां बुलडोज़र का क्या मतलब है, क्या बुलडोज़र से पूरी दुनिया को मिटा दोगे? एक दिन जब तुम इस पद पर नहीं रहोगे तो तुम भी इसी लाइन में आ जाओगे. सरकार की बुलडोज़र वाली कार्रवाई को मैं बिलकुल सही नहीं मानता हूं, जब कानून मौजूद है तो कार्रवाई कानून के हिसाब से होनी चाहिए. बुलडोज़र की कार्रवाई कोई सजा नहीं बल्कि यह ज़ुल्म है.
सपा सांसद ने बुलडोजर कार्रवाई पर उठाए सवाल
वहीं बांदा में एक न्यूज़ एजेंसी से जुड़े ज़फर नाम के पत्रकार के मकान पर हुई बुलडोज़र की कार्रवाई को भी डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने गलत बताया और कहा कि ये जुल्म है और मैं इसे सही नहीं मानता हूँ. सपा सांसद ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र की मांग करने वाले देश के टुकड़े करना चाहते हैं. हिन्दू राष्ट्र न कभी था और न बनेगा, यह बीजेपी की पॉलिसी है, यह लोग 2024 के चुनाव के लिए देश का माहौल खराब करना चाहते हैं. यही वजह है कि आज देश का माहौल खराब है. बिना हिन्दू राष्ट्र बने तो मुसलमानों पर यह इतना ज़ुल्म कर रहे हैं और अगर हिन्दू राष्ट्र बना लेंगे तो यह मुसलमानों को एक शब्द भी बोलने नहीं देंगे और उनके सभी अधिकार ख़त्म कर देंगे इसलिए यह देश हिन्दू राष्ट्र तो बन ही नहीं सकता. यह लोग हिंदुस्तान के ख़ुद टुकड़े करना चाहते हैं.
सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने विश्व हिन्दू परिषद द्वारा मुरादाबाद शहर का नाम बदलकर पिताम्बरपुर रखने की मांग पर कहा कि यह लोग मुसलमानों को मिटाना चाहते हैं, उनके नाम पर रखे नामों को बदलना चाहते हैं, यह लोग मुसलमानों को खत्म करना चाहते हैं क्या नाम बदलने से देश बदल जायेगा ? क्या देश के हालात बदल जायेंगे?अगर कोई कानून के खिलाफ काम कर रहा है तो उसे कानून के हिसाब से सजा दीजिए यह क्या है की बुलडोज़र चला कर या नाम बदलकर आप हिंदुस्तान बदल देंगे? क्या यह बदल जायेगा? हिंदुस्तान नहीं बदलेगा आप अपने आपको बदलने की कोशिश कीजिए. हम नाम को किसी हालत में बदलने नहीं देंगे? जो कुछ भी क़ानूनी कार्रवाई हो सकेगी, हम करेंगे. सपा सांसद ने योगी सरकार के बुलडोज़र एक्शन की जमकर निंदा की, बरेली के मौलाना तौकीर रज़ा से अपने करीबी सम्बन्ध बताते हुए डॉ बर्क ने कहा की उनकी पदयात्रा के बारे में उनसे मेरी कोई बात अभी नहीं हुई है मैं उनसे बात करूंगा और पदयात्रा पर विचार विमर्श किया जाएगा, हमारा उनका लम्बा साथ रहा है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)