'इतिहास को खत्म करने की कोशिश,' NCERT की किताब से बाबरी मस्जिद का शब्द हटाने पर बोले सपा सांसद
UP News: NCERT की बुक में बाबरी मस्जिद के नाम की बजाय इसे तीन गुंबद वाला ढांचा बताए जाने पर सपा सांसद जिया उर्रहमान की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Sambhal News: NCERT की किताब से बाबरी मस्जिद, भगवान राम, श्री राम, रथ यात्रा, कारसेवा और विध्वंस के बाद की हिंसा की जानकारी हटा ली गई है. अब इस पर उत्तर प्रदेश की सियासी हलचल तेज है. यूपी की संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर्रहमान बर्क ने अब इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. जिया उर्रहमान बर्क ने एनसीईआरटी की किताबों से बाबरी मस्जिद शब्द हटाने को अफसोस की बात कही है. उन्होंने कहा कि इतिहास को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. बच्चों को हर चीज की जानकारी होनी चाहिये.
सपा सांसद जिया उर्रहमान बर्क ने कहा कि अफसोस की बात है कि जो हमारे इतिहास हैं और इस तरह की बात को लाकर खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. बाबरी मस्जिद मुद्दे को हटाने का कोई मतलब नहीं बनता है. बच्चों को हर चीज की जानकारी होनी चाहिये.
अलीगढ़ हत्या कांड पर बीजेपी को घेरा
वहीं उन्होंने अलीगढ़ में एक व्यक्ति की हुई हत्या को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पिछली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार में इस तरह की घटनाओं का प्रचलन चल रहा था. फिर से बीजेपी की सरकार बनने पर ये हत्या हुई है. इसके लिए सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिये लेकिन अफसोस है कि उनके जनप्रतिनिधि इन घटनाओं को बढ़ावा देने के लिए उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही होता रहा तो लोकतंत्र कैसे चलेगा और कानून कैसे चलेगा. उन्होंने मांग की है कि जिन लोगों ने हत्या की है और जो लोग इन हत्यारों को सपोर्ट कर रहे हैं उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिये.
वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की इन नीतियों की वजह से ही आज सरकार बैशाखी के सहारे खड़ी है. आने वाला समय इससे भी ज्यादा खराब होने वाला है. क्योंकि मुसलमानों के अलावा दूसरे समाज के लोग भी चाहते हैं कि अब इस पर से हटकर विकास रोजगार के मुद्दे पर राजनीति होनी चाहिये और देश को आगे बढ़ाने की राजनीति होनी चाहिये. उन्होंने अलीगढ़ की घटना को शर्मनाक बताया है.
ये भी पढ़ें: NEET परीक्षा को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, जानें क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

