Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. नक्शा पास कराए बिना मकान बनाने के मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. दरअसल, जिया उर रहमान बर्क अपने नाम मकान न होने का कोई सबूत नहीं दे पाए हैं. साथ ही नक्शे को लेकर भी कोर्ट में कोई सबूत नहीं दे पाए. अब मामले की जांच के लिए संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने दो सदस्यीय कमेटी बनाई है.
कमेटी 3 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. मामले की विस्तृत जांच के लिए संभल के अधिशाषी अभियंता (XEN) और जूनियर इंजीनियर (JE) की एक टीम बनाई गई है. यह टीम दो प्रमुख बिंदुओं पर जांच करेगी. यह कितना नया है और कितने क्षेत्र में बना हुआ है. इसकी सटीक जानकारी के लिए टीम को जांच सौंपी गई है. कमेटी जिया उर रहमान बर्क के मकान के निर्माण की जांच के लिए 22 मार्च को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अगर कुछ खामी पाई गई और नक्शा पास नहीं हुआ तो जिया उर रहमान बर्क के मकान पर कार्यवाही हो सकती है. निर्माणाधीन मकान को लेकर जिया उर रहमान बर्क को पिछले साल कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. संभल के सांसद बर्क दीप सराय इलाके में मकान बनवा रहे हैं. उनका कहना है कि यहां उनका पुश्तैनी मकान था, जिसे तोड़कर वह निर्माण कार्य करा रहे थे.
कानपुर: 90 साल की महिला को उसके पालतू कुत्ते ने नोच-नोचकर की हत्या, मचा कोहराम
क्या बोलीं संभल डीएम
5 दिसंबर को ही जिया उर रहमान बर्क को नोटिस जारी कर निर्माण कार्य का नक्शा मांगा गया था. संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि नक्शा स्वीकृत कराए बिना निर्माण कार्य कराए जाने के मामले की मंगलवार को तारीख थी, लेकिन सपा सांसद जिया उर रहमान की ओर से कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही कोई ऐसा तथ्य प्रस्तुत किया गया, जिससे साबित हो कि यह कोई नया निर्माण नहीं है.
उन्होंने कहा कि न ही ऐसा कोई साक्ष्य दिया गया, जिससे साबित हो कि यह मकान किसी और का है. हमने एक संयुक्त टीम बनाई है और यह टीम वहां जाकर जांच करेगी कि नया निर्माण कितना पुराना है. टीम 3 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपेंगी और उसके बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे. इसमें अगली तारीख 22 मार्च तय की गई है. अब जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.