सीएम योगी के बयान पर सपा सांसद का बोले- 'कोई कब्जा नहीं किया गया, मुख्यमंत्री जी को...'
Sambhal News: होली और नमाज से जुड़े विवाद पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है कि दो त्योहार एक दिन हो रहा है. अधिकारी ने इस मुद्दे को उछाला है.

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभल पर दिए गए बयान के बाद अब कलह शुरू हो चुकी है. संभल के मस्जिद विवाद के बीच सीएम योगी ने कहा है कि संभल का उल्लेख 5,000 साल पुराने शास्त्रों में है और यह इस्लाम से पहले का है. उन्होंने कहा कि 1526 में संभल में भगवान विष्णु का मंदिर तोड़ा गया था. दो साल बाद, 1528 में अयोध्या में राम मंदिर को भी तोड़ दिया गया था.
सीएम योगी के बयान पर अब संभल से समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पलटवार करते हुए कहा कि संभल पर कोई कब्जा नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री जी को कौन इस तरह से समझा रहा है यह परे है. पिछले 30 सालों से संभल में कोई दंगा-फसाद नहीं हुआ है. राजनीति से हटकर हमें प्रदेश और देश की तरक्की पर ध्यान देना होगा.
होली और नमाज से जुड़े विवाद पर सपा सांसद ने कहा कि पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है कि दो त्योहार एक दिन हो रहा है. अधिकारी ने इस मुद्दे को उछाला है और ऐसे अधिकारी को बने रहने का कोई अधिकार नहीं हैं. आप देखिएगा उस दिन दोनों समुदाय के लोग अपना-अपना त्यौहार धूम-धाम से मनाएंगे.
नोएडा: कई गाड़ियों को धक्का मारने वाला Thar ड्राइवर गिरफ्तार, किया गया 38,500 रुपये का चालान
क्या बोले सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'संभल में श्री हरि विष्णु मंदिर को 1526 में नष्ट कर दिया गया था. संभल का उल्लेख 5,000 साल पुराने ग्रंथों में है. मैं ऐसी चीज की बात कर रहा हूं जो इस्लाम से कम से कम 2,000 साल पुरानी है. इन बातों के सबूत सदियों से मौजूद हैं. याद कीजिए.'
संभल में पिछले नवंबर में अदालत के आदेश के बाद एक मस्जिद के सर्वेक्षण के कारण तनाव बना हुआ है. कुछ लोगों का दावा है कि यह मस्जिद एक ध्वस्त मंदिर पर बनाई गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल एक ‘‘ऐतिहासिक सत्य’’ का प्रतिनिधित्व करता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

