UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई के आदेश पर संभल में अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर (Bulldozer) जमकर गरजा. दरअसल, संभल में एसडीएम (SDM) विनय मिश्रा और नगर पालिका ईओ रामपाल सिंह, राजस्व विभाग की टीम और भारी पुलिस बल के साथ सदर कोतवाली इलाके के आर्य समाज रोड पर पहुंचे. जहां केवल चार से पांच दुकानों का नक्शा पास कराकर दर्जनों दुकान बनाकर तैयार किए जा रहे कॉम्प्लेक्स पर प्रशासन ने कार्रवाई की.


बिना नक्शे के बन रहा था कॉम्प्लेक्स
जहां कॉम्प्लेक्स के पिछले हिस्से में बिना नक्शे के बनाई जा रही दुकानों के ऊपरी हिस्से को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है. वहीं इस दौरान कॉम्प्लेक्स के मालिक ने प्रशासन की टीम के सामने बुलडोजर रुकवाने की कोशिश की. लेकिन प्रशासन ने दुकानों के ऊपरी हिस्से पर हो रहे निर्माण को ध्वस्त करा दिया. प्रशासन ने कॉम्प्लेक्स के बचे हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए 24 घंटे का समय कॉम्प्लेक्स के मालिक को दिया है. 


Basti News: बस्ती पहुंचे Akhilesh Yadav बोले- सच्चा हिंदू कभी किसी के धर्म के खिलाफ नहीं बोलेगा


क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि प्रशासन की तरफ से पिछले दिनों कॉम्प्लेक्स में बिना नक्शा पास कराए किए जा रहे अवैध निर्माण को लेकर नोटिस भी जारी किए गए थे. लेकिन इसके बाबजूद निर्माण कार्य नहीं रुका तो अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर ने रुख कर लिया. इसके बाद प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मुरादाबाद रोड़ पर स्थित सदर तहसील के बराबर में अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग पर भी बुलडोजर चलवा कर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया है. 


इसके अलावा नखासा थाना क्षेत्र में थाने से 1 किलोमीटर की दूरी पर ग्रामीण इलाके में हो रही अवैध प्लाटिंग पर भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. इसके बाद टीम नखासा थाने के सामने पहुंची और थाने के सामने स्थित मकानों के आगे स्लैब डालकर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया. हालांकि अभी भी नखासा थाने से रुकनुद्दीन सराय के रोड पर बुलडोजर से अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से आसपास के भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है.


क्या बोले एसडीएम
संभल में कॉम्प्लेक्स में किए गए अवैध निर्माण और कई इलाकों में अवैध प्लाटिंग पर की गई कार्रवाई को लेकर एसडीएम विनय मिश्रा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि कई जगह पर बिना नक्शा पास कराए हो रहे अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है. कुछ लोग अवैध रूप से प्लॉटिंग करके उपभोक्ताओं को भ्रमित करके प्लॉट बेचते हैं. ऐसे लोगों को सचेत करने के लिए 4 जगहों पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया है. इसके अलावा एक मार्केट मालिक के द्वारा कम जगह का नक्शा पास कराकर ज्यादा दुकानों का निर्माण किया जा रहा था. उसको रुकवाने के लिए पिछले दिनों नोटिस भी जारी किए गए थे. लेकिन इसके बावजूद भी नहीं रोका गया तो आज बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें-


Agneepath Scheme: सर्विस खत्म होने के बाद भी युवाओं को यूपी में मिलेगा मौका, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान