Sambhal News: देवी-देवताओं की तस्वीर वाले पेपर में नॉनवेज बेचने का मामला, आरोपी को सपा सांसद ने बताया बेकसुर
साम्प्रदायिक भावनाओं को ठेंस पहुंचने के आरोप में जेल भेजे गए बिरयानी विक्रेता तालिब को सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बेकसूर मासूम बताया है.
Sambhal News: साम्प्रदायिक भावनाओं को ठेंस पहुंचने के आरोप में जेल भेजे गए बिरयानी विक्रेता तालिब को सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बेकसूर मासूम बताया है. सपा सांसद ने कहा कि रद्दी अखबार में चिकिन बिरयानी पैक करने वाले जो जेल भिजवाने वाले संभल का माहौल खराब कराना चाहते हैं यहां सब अमन से रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि रद्दी अखबार में किस की तस्वीर है ये कौन दुकानदार चेक करता है, सब ऐसे ही सामान पैक कर बेचते हैं. इस तरह की कार्रवाई से कुछ लोग माहौल बिगाड़ना चाहते हैं.
दरअसल, पुलिस ने कल तालिब नाम के एक बिरयानी विक्रेता को हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीर वाले रद्दी अखबार में बिरयानी बेचने के कारण धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने और पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में जेल भेजा है, जिसे लेकर सपा सांसद की यह प्रतिक्रिया सामने आई है.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला सदर कोतवाली इलाके के महक रेस्टोरेंट का है. जहां काउंटर पर भारी तादाद में देवी देवताओं के फोटो वाले पेपर भी दिख रहे थे जिसके फोटो खींचकर हिंदू समुदाय की ओर से मामले की सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत की गई. जिसके बाद पुलिस ने होटल पर पहुंच कर आपत्तिजनक सभी पेपर कब्जे में लिए और आरोपी होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले में संभल सदर सीओ ने कहा है कि इस तरह की हरकतें करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. इधर हिंदू जागरण मंच ने आरोपी की गिरफ्तारी और होटल को बंद कराने की मांग की है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां उसका मेडिकल कराया गया. इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-