Sambhal News Today: संभल में हालिया दिनों शिव हनुमान मंदिर मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है. यह मंदिर कथित तौर पर 1946 से बंद बताया जा रहा है.  आज मंगलवार (17 दिसंबर) को भी हयात नगर में एक मंदिर मिलने की बात सामने आई है, इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई.


इस घटना के बाद शाही जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा करते हुए याचिका दाखिल करने वाली ऋषि राज गिरी का बड़ा बयान सामने आया है. ऋषि राज गिरी ने कहा कि अभी सिर्फ दो ही कूप (कुएं) मिले हैं और अभी 17 कूपों को खोजा जाना बाकी है. 






'जिहादियों से मुक्त होंगे कूप'
ऋषि राज गिरी ने कहा, "प्रशासन जिस तरह से मेहनत कर रहा है, उम्मीद है कि जल्द ही सभी 19 के 19 कूप जिहादियों के कब्जे से मुक्त हो जाएंगे." हरिहर मंदिर के दावे के सवाल पर ऋषि राज गिरी ने कहा, "हनुमान दादा प्रकट गए हैं और भगवान शिवजी का मंदिर मिल गया है और इस तरह से अनेक मंदिर मिल रहे हैं, कुओं की खुदाई से मूर्तियां मिल रही हैं."


'हरिहर मंदिर में मिले हैं सुबूत'
संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर ऋषि राज गिरी ने दावा किया कि कथित हरिहर मंदिर में भी बहुत सारे सबूत मिले हैं, जिसे कोर्ट को उपलब्ध कराया गया है. इसी के आधार पर वहां भी पूजा शुरू होगी. कथित हरिहर मंदिर में पूजा के सवाल पर ऋषि राज गिरी ने कहा, "हम सिर्फ कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं, जब कोर्ट आदेश देगा हम वहां भी पूजा करने पहुंच जाएंगे."


इस मौके पर जब ऋषि राज गिरी से सवाल पूछा गया कि जो हाल ही में मंदिर मिले हैं और दोबारा खोले गए क्या आप वहां जाएंगे. इस पर ऋषि राज गिरी ने कहा, "उन मंदिरों जल्द दर्शन के लिए जाना है. वहां दर्शन करने जाना चाहिए, वहां मैं भी जाऊंगा और बाकी सारे लोग भी जाएंगे. मंदिर में दर्शन के लिए पूरा क्षेत्र जा रहा है."


मंदिर मिलने से सियासी पारा हाई
बता दें, बीते शनिवार को संभल में कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर मिला था, इसके अलावा एक कुआं भी यहां पर मिला था. मंगलवार (17 दिसंबर) को भी कार्तिकेश्वर मंदिर से दो किमी के दूरी पर एक मंदिर मिला. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया. उत्तर प्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान भी संभल में मस्जिद मिलने का मुद्दा छाया रहा था.


ये भी पढ़ें: Kanpur Accident News: सड़क पार कर रहे युवक को गाड़ी से टक्कर मारकर पुलिसकर्मी फरार, वीडियो वायरल