Sambhal Survey Report: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में जमा कर दी है. 19 नवंबर और 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद का सर्वे हुआ थी. संभल की चंदौसी जिला कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट जमा की गई.


सर्वे रिपोर्ट पेश करने के बाद रमेश सिंह राघव ने कहा कि आज रिपोर्ट पूरी कर के कोर्ट में पेश की गई है. उन्होंने कहा कि 40 पन्नों में रिपोर्ट सौंपी गई है. एडवोकेट कमिश्नर ने कहा कि 19 और 24 नवंबर को हुए सर्वे की रिपोर्ट पेश की गई है. 


जब भी रिपोर्ट ओपन होगी तो सारी जानकारी सामने आएगी. यह पूछे जाने पर कि मामले में अगली सुनवाई कब होगी, राघव ने कहा कि इस मामले में रेस्पॉन्डेंट नंबर 6 अगर हाईकोर्ट जाते हैं तो उसके आधार पर देखा जाएगा कि आगे क्या होगा.


एडवोकेट कमिश्नर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक रिपोर्ट खुलेगी नहीं. सुप्रीम कोर्ट का आदेश न आने तक रिपोर्ट में क्या है ये जज भी नहीं देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि चूंकि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं था इसलिए रिपोर्ट पेश होने में थोड़ा समय लगा. 


अब तक 40 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
बता दें जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने सात और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ अब तक कुल 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. संभल में 24 नवंबर 2024 को जब शाही जामा मस्जिद का सर्वे चल रहा था.


उस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया था और कई वाहनों में आग लगा दी थी. इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है. 


कमल के फूल, मंदिर की घंटी के निशान... संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे में क्या-क्या मिला? यहां जानें सब कुछ