Sambhal News: संभल में मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड जैसा मामला? टीचर ने क्लास में बच्चे को साथी छात्र से पिटवाया
UP News: इस मामले की परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि इस घटना से भावनाएं आहत हुई हैं. वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.
Sambhal Slap Case: मुजफ्फरनगर स्कूल में थप्पड़ कांड (Muzaffarnagar Slap Case) के बाद जनपद संभल से हैरान करनेवाला मामला सामने आया है. घटना असमोली थाना क्षेत्र में दुगावर गांव के निजी स्कूल का है. इस बार अल्पसंख्यक समुदाय की महिला टीचर पर आरोप लगा है. आरोप है कि महिला टीचर ने सवालों का जवाब न देने पर पांचवीं के बच्चे को साथी छात्र से पिटवाया. पीड़ित बच्चे ने घर पहुंचने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई.
मुजफ्फरनगर के बाद अब संभल स्कूल में थप्पड़ कांड
पिता ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया. सिरौली थाना एचौडा कम्बोह निवासी नितिन कुमार त्यागी का बेटा मानव त्यागी सैंट एंथोनी स्कूल दुगावर में पढ़ता है. 26 सितंबर को 5वीं क्लास के छात्र मानव त्यागी से शाईस्ता ने सवाल पूछे थे. जवाब नहीं मिलने पर महिला टीचर शाईस्ता भड़क गईं. उन्होंने क्लास में दूसरे समुदाय के छात्र से मानव त्यागी को थप्पड़ मारने को कहा.
आरोपी मुस्लिम महिला टीचर को पुलिस ने किया अरेस्ट
क्लास टीचर के कहने पर बच्चे को थप्पड़ रसीद किया गया. स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चा गुमसुम हालत में घर पहुंचा. परिजनों के पूछने पर बच्चे ने उदासी का कारण बताया. उसने बताया कि क्लास में महिला टीचर ने दूसरे छात्र से थप्पड़ रसीद करवाए. बच्चे की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि बच्चा सार्वजनिक अपमान से डिप्रेशन में था. पुलिस को दी गई शिकायत में भावनाओं के आहत होने का आरोप लगाया गया है. पिता ने शिकायत पत्र देकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि मुजफ्फरनगर स्कूल में बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मामला ने काफी तूल पकड़ लिया था.