(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Lok Sabha Election 2024: सपा प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, आजम, शाहुबुद्दीन, मुख्तार और अतीक को लेकर कही थी ये बात
UP Election News: संभल में लोकसभा चुनाव प्रचार के सपा प्रत्याशी के आचार संहिता उल्लघंन करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं सपा प्रत्याशी के बयान को लेकर पुलिस की टीम जांच कर रही है.
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के संभल में लोकसभा चुनाव का प्रचार अपने जोरो पर है यहां तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. लेकिन राजनीतिक पारा यहां पूरे तरीके से चढ़ चुका है.समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क़ के खिलाफ आज पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का केस कोतवाली सँभल में दर्ज किया है.
सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क़ पर एक जाति विशेष के दुर्दांत अपराधियों को नायक के रूप में प्रस्तुत करने का आरोप लगा है.सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क़ ने एक नुक्कड़ सभा में बोलते हुए सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आज़म खान, शाहबुद्दीन, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का नाम लेकर लोगो से कहा था कि आपको कसम है उनकी कुर्बानियों को बेकार मत होने देना और भाजपा का सूपड़ा साफ कर के ही दम लेना.
जियाउर्रहमान बर्क़ के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
सपा प्रत्याशी के इस बयान को लोक शांति के लिए खतरा मानते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट हरि शंकर प्रसाद (सहायक आयुक्त राज्य कर खंड 1 सँभल की शिकायत पर सँभल कोतवाली में पुलिस ने धारा 171 (ग), 153-A और 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क़ पर आरोप है कि उन्होंने सँभल में बिना इजाज़त अपने 4-5 साथियों के साथ मुहल्लाह चमन सराय में एक सभा की जिसमे सपा प्रत्याशी ने अपने भाषण में एक जाति विशेष के दुर्दांत अपराधियों को नायक के रूप में प्रस्तुत करने का काम किया है जो लोक शांति के लिए खतरा हो सकता है.
पुलिस कर रही वीडियो की जांच
पुलिस ने सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क़ और उनके 4-5 साथियों को इस केस में आरोपी बनाया है.संभल में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क़ लोक सभा का चुनाव गठबंधन प्रत्याशी के रूप में लड़ रहे हैं.वह मुरादाबाद की कुंदरकी विधान सभा सीट से मौजूदा विधायक भी हैं और यह विधान सभा सँभल लोक सभा मे आती है.वहीं भाजपा से पूर्व एम एल सी परमेश्वर लाल सैनी चुनाव लड़ रहे हैं और बसपा से पूर्व विधायक सौलत अली प्रत्याशी हैं.जियाउर्रहमान बर्क़ पर केस दर्ज होने के बाद पुलिस उनके बयान के वीडियो फुटेज की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: अमेठी में स्कूटी पर दिखीं स्मृति ईरानी, लोगों से की मुलाकात, खिंचवाई सेल्फी, तस्वीरें वायरल