Sambhal News: यूपी के संभल (Sambhal) में एक भैंस को लाठी मार देने की वजह से दो समुदायों (Clash Between Two Groups) के बीच जमकर बवाल हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ. इस घटना में छह लोग घायल हो गए. ये घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है. बवाल के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. पुलिस (Police) ने इस मामले में अब तक 22 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं इस मामले की आगे जांच की जा रही है. 


दरअसल ये पूरा मामला संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र का हैं. खबर के मुताबिक शनिवार की सुबह यहां के कमाल पुर गांव में एक जरा की बात पर ही हंगामा हो गया. हुआ ये कि आज सुबह एक पक्ष के शख्स ने रास्ते में खडी भैंस को लाठी मार दी, जिससे दूसरे पक्ष के लोग भड़क गए. इसके बाद उनके बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते ये मामला बढ़ गया पथराव तक पहुंच गया. इसके बाद तो दोनों समुदायों के बीच पथराव होना शुरू हो गया. इस घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं.  


22 लोगों को हिरासत में लिया


पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र के कमाल पुर गांव में शनिवार सुबह दो पक्षों में झगड़ा और पथराव सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने दोनों पक्षों के बीच झड़प होते हुए देखा जिसकी वजह भैंस को लाठी से मारना था. मिश्रा ने बताया कि जो लोग आपस में झगड़ रहे थे, वे नशे में थे. उन्होंने बताया कि इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में अब तक 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है. 


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद से इलाके में तनाव है. जिसे देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: तांगे वाले का अनपढ़ बेटा कैसे बना नंबर वन डॉन? जानें अतीक अहमद के गुनाह और सियासत की दुनिया से जुड़ी हर कहानी