Exclusive: संभल जामा मस्जिद VS हरिहर मंदिर मामले में अब अगले साल पेश होगी सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट कमिश्नर ने बताई तारीख
उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में किए गए सर्वे की रिपोर्ट आज पेश नहीं होगी. अब यह रिपोर्ट अगले साल पेश की जाएगी.
Sambhal Survey Report: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जामा मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट अगले साल पेश की जाएगी. यह जानकारी कोर्ट कमिश्नर ने दी. उन्होंने कहा कि आज रिपोर्ट तकनीकी कारणों से पेश नहीं की जाएगी. एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने कहा कि तकनीकी कारणों की वजह से आज सर्वे रिपोर्ट नहीं पेश करेंगे. 90 फीसदी रिपोर्ट को पूरी हो गई है.
उन्होंने कहा कि 2 या 3 जनवरी को पेश सर्वे रिपोर्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट अंतिम चरण में है और तकनीकी सुधार किए जा रहे हैं. एडवोकेट कमिश्नर ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि थोड़ा मुझे हेल्थ इशू है इस वजह से मैं रिपोर्ट पूरी नहीं कर सका हूं. कुछ टाइपिंग एरर्स भी हैं, वो सब पढ़कर ठीक करना है. ऐसे में 2 या 3 जनवरी तक रिपोर्ट पेश की जाएगी. टोटल स्टडी हो गई है. थोड़ी एडिटिंग बाकी है. टाइपिंग एरर वगैरह की. आज लास्ट वर्किंग डे है. मैं समझता हूं कि 2 या 3 जनवरी तक रिपोर्ट पेश कर दी जाएगी.
BREAKING | आज एडवोकेट कमिश्नर पेश नहीं करेंगे मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, 2 या 3 जनवरी को करेंगे पेश
— ABP News (@ABPNews) December 24, 2024
देखिए 'आगे का एजेंडा' @akhileshanandd के साथ @shivank_8mishra | https://t.co/smwhXUROiK#Sambhal #ShahiJamaMasjid #SurveyReport #LatestNews pic.twitter.com/3TZF8ssPPa
यह पूछे जाने पर कि उन पर आरोप लग रहे हैं कि वह एक पक्षीय काम कर रहे हैं, इस सवाल पर एडवोकेट कमिश्नर ने कहा- इससे पहले कोई कमीशन नहीं बना था. मेरा नाम पहली लिस्ट पर था. माननीय जिला जज ने मुझे नियुक्त किया. ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं.
बता दें बीते महीने 19 नवंबर को जामा मस्जिद का पहले सर्वे हुआ था. इसके बाद फिर 23 नवंबर को सर्वे किया गया था. इस सर्वे में जिला अदालत द्वारा नियुक्त टीम शामिल थी.सर्वे के आखिरी दिन यानी 23 नवंबर को हिंसा हुई जिसमें पांच लोग मारे गए थे. (संभल से शिवांक मिश्रा की रिपोर्ट)
UP Weather Today: आज यूपी के मौसम का हाल, कई जिलों में बारिश का अलर्ट, 48 घंटों में और गिरेगा पारा