Sambhal News: यूपी के संभल (Sambhal) में तीन फीट की मां ने एकदम स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है. जच्चा और बच्चा दोनों एकदम स्वस्थ बताए जा रहे हैं. तहसीन की डिलीवरी यहां के सिविल अस्पताल में हुई. अस्पताल में ये सबसे कम उम्र की लंबाई की महिला के प्रसव का पहला केस था. बच्चे के जन्म के बाद अस्पताल का स्टाफ भी काफी खुश नजर आया. बच्चे की जन्म की खबर से उनके रिश्तेदार और आसपास के लोग बेहद खुश हैं और उसने मिलने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं.
दरअसल, संभल के चमन सराय में रहने वाले साढ़े तीन फीट के रेहान ज़ुबैर की शादी 40 साल की उम्र में सोशल मीडिया के जरिए 3 फीट की लड़की तहसीन से साल 2021 में हुई थी. कम हाइट के दूल्हा दुल्हन होने की वजह से ये शादी काफी सुर्खियों में रही थी और सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी चर्चा देखने को मिली थी. अब इन दोनों के परिवार में बच्चे की किलकारी गूंज उठी है. जिसके बाद रेहान जुबैर और उनके परिवार के लोग बेहद खुश हैं. पिता बनने की खुशी में उन्होंने पूरे अस्पताल में मिठाई बांटी.
तीन फीट की तहसीन ने दिया बच्चे को जन्म
रेहान का शादी का सपना एक साल पहले तब साकार हुआ जबकि रामपुर की रहने वाली तीन फीट की तहसीन उसकी दुल्हन बनी थी, अब शादी के सालभर बाद तहसीन ने बेटी को जन्म दिया तो रेहान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसका कहना कि तहसीन के मिलने से उसकी जिंदगी खुशियों से भर गई है. अब बेटी मिली है तो खुशी दोगुनी हो गई. उसने कहा कि ऊपरवाले ने उसके सारे सपने साकार कर दिए हैं. पहले पत्नी मिली तो अब पिता बनना भी नसीब हो गया.
तहसीन गर्भवती हुई तो उसकी डिलीवरी को लेकर रेहान ही नहीं डॉक्टर भी चिंतित थे. रेहान ने तहसीन को प्रसव के लिए संभल के सिल्वेंजा हास्पिटल में भर्ती कराया था, यहां उसका इलाज कर रही डा. जोहा ने नार्मल डिलीवरी कराने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन इसमें परेशानी आने के बाद ऑपरेशन का विकल्प चुना गया. अस्पताल के डायरेक्टर इसरार अहमद ने बताया कि बच्चे का सुरक्षित प्रसव हुआ है और अब जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
रेहान मियां ने कहा कि उनको अल्लाह ताला ने नेमत दी है आज तक तो लोग मुझे छोटू छोटू कहकर पुकारा करते थे, लेकिन जिस तरह से डॉक्टर बता रहे हैं कि मेरी जो बेटी है वह समाज की तरह रहेगी. उसकी हाइट मुझ से भी अधिक होगी. इस बात को सोचकर मुझे खुशी है. फिलहाल रेहान और उनकी पत्नी दोनों लोग खुश हैं. उनके बच्चे को देखने के लिए आसपास लोग और उनके रिश्तेदार मुबारकबाद देने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य बोले- अखिलेश यादव मेरी हत्या करा सकते हैं, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप