UP News: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले में मामूली विवाद में दबंगों ने महिलाओं को लाठियों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस घटना का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना बनियाठेर थाना इलाके के नरौली कस्बे की है.
मकान में ग्रिल लगाने को लेकर था विवाद
संभल से वायरल हुए वीडियो में कुछ लोगों के बीच में मारपीट हो रही है. आरोपी और पीड़िताएं एक ही परिवार की बताई जा रही हैं. उनके बीच मकान बनाने को लेकर विवाद चल रहा था. दरअसल, एक पक्ष की महिलाओं ने बंदरों से बचने के लिए मकान के छज्जे पर ग्रिल लगवाया था, जिससे घर के ही दूसरे पक्ष के लोग नाराज थे. आज भी महिलाएं जब अपने मकान के छज्जे पर मिस्त्री से ग्रिल लगवा रही थीं, उसी समय दूसरे पक्ष के लोगों ने एतराज जताया. इसके बाद महिलाओं के साथ गाली गलौज शुरू कर दी. महिलाओं ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपी लाठी लेकर महिलाओं पर टूट पड़े.
पुलिस ने दोनों पक्ष से तीन लोगों को गिरफ्तार किया
महिलाओं के साथ मारपीट से अफरा-तफरा मच गई. शोर-शराबा सुनकर लोग जमा हो गए और उनमें से किसी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया. पहले तो दबंगों ने महिलाओं से मारपीट की और फिर धमकी देकर चला गया. महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की जिसके बाद केस दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एक ही परिवार के दो पक्षों में मकान बनाने को लेकर झगड़ा हो गया. इसमें एक पक्ष के एक व्यक्ति और दूसरे पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें -
UP News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की तस्वीर शेयर कर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, जानें- क्या कहा?