UP Crime News: उत्तर प्रदेश पुलिस की खाकी पर दाग लगा है. मारपीट मामले में संभल पुलिस के दो सिपाही नप गए हैं. पुलिस अधीक्षक संभल ने मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई की. दोनों आरोपी सिपाहियों को निलंबित करने का फरमान सुनाया. मारपीट का वीडियो पिछले 3-4 दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल था. वीडियो वायरल होने के बाद संभल पुलिस की किरकिरी हो रही थी. पुलिस अधीक्षक ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया. वीडियो में दोनों सिपाही ढाबा संचालक से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं.
मारपीट का वीडियो वायरल
पुलिस की जांच में पता चला कि पिटाई होटल संचालक की नहीं बल्कि मौके पर खड़े युवक की हुई थी. घटना चंदौसी कोतवाली इलाके की है. सूत्रों का कहना है कि कांस्टेबल जयदेव शर्मा और चेतन सिंह ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे. दोनों ने ढाबे पर एक साथ शराब का भी सेवन किया. खाना पैक कराकर बिना पैसे निकलने पर दोनों का ढाबा संचालक से विवाद हो गया. बताया जाता है कि दोनों ने वर्दी का रौब दिखाते हुए ढाबा संचालक को गाली भी दी. मौके पर खड़े युवक ने पुलिसकर्मियों के बर्ताव का विरोध किया.
दो सिपाहियों पर गिरी गाज
उसने आला अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही. आरोप है कि वर्दी के रौब में दोनों सिपाहियों ने युवक को नीचे गिराकर पीटा. घटना का वीडियो बनाकर प्रत्यक्षदर्शी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद संभल पुलिस की फजीहत होने लगी. एसपी कुलदीप गुणावत ने वीडियो का संज्ञान लिया. उन्होंने आरक्षी जयदेव शर्मा और आरक्षी चेतन सिंह को घटना का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया. दोनों आरक्षी न्यायालय सुरक्षा के बताए जा रहे हैं. एसपी ने मारपीट मामले की जांच के आदेश भी कर दिया है.