Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Burea) की टीम ने मंगलवार को रजपुरा थाने में तैनात दारोगा और सिपाही को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी दरोगा ने मारपीट के मामले में दर्ज किए गए केस में धारा बढ़ाए जाने के लिए 20 हजार की रिश्वत मांगी थी. पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) से कर दी जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने रिश्वतखोर दरोगा और सिपाही को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार (Corruption) का केस दर्ज कराकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है .
मामले को डाल दिया था ठंडे बस्ते में
संभल में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा रिश्वतखोर दरोगा और सिपाही को रंगे हाथ गिरफ्तार किए जाने का मामला रजपुरा थाने का है. जानकारी के अनुसार रजपुरा थाना क्षेत्र के देहरी गांव में 8 अगस्त को दो पक्ष के लोगों के बीच मारपीट हुई थी. मारपीट के के दौरान अनिल कुमार नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ था. गंभीर रूप से घायल अनिल को इलाज के लिए 1 सप्ताह से अधिक अस्पताल में रहना पड़ा था. मारपीट के गंभीर मामले के बावजूद रजपुरा थाने की डीसीएम शुगर मिल पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा दीपक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था.
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने विवादित बयान को लेकर दी सफाई, राकेश टिकैत पर कही ये बात
एसीबी ने भेजा कैश लेकर
अस्पताल से वापस घर आने के बाद अनिल कुमार ने दारोगा दीपक कुमार से आरोपियों के खिलाफ सुसंगत उचित धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की थी लेकिन दरोगा दीपक कुमार अभियोग में धाराएं बढ़ाए जाने के लिए अनिल से 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था. रिश्वत मांगे जाने पर अनिल कुमार ने एंटी करप्शन ब्यूरो मुरादाबाद में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से अनिल कुमार को 20,000 रुपये कैश लेकर दरोगा दीपक कुमार के पास भेजा था.
दोनों को किया गया गिरफ्तार
दीपक कुमार ने अनिल कुमार से जैसे ही रिश्वत लेकर अपने नजदीकी सिपाही को थमाए, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दरोगा दीपक कुमार और सिपाही को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वतखोर दरोगा और सिपाही को गिरफ्तार करने के बाद बहजोई थाने में लाकर पूछताछ की गई, जिसके बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है.
एसीबी इंस्पेक्टर ने क्या बताया
एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर वीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, देहरी गांव के रहने वाले अनिल कुमार के साथ 8 अगस्त को गांव के कुछ लोगों का झगड़ा हुआ था, उसमें एनसीआर हुई थी. घटना के बाद ये 14 अगस्त तक मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती भी रहा. दरोगा दीपक कुमार ने अपने कॉन्स्टेबल के पास 20 हजार रुपए देने को कहा और कॉन्स्टेबल आनंद कुमार ने 20 हजार रुपए चौकी पर लिए और दरोगा जी को दे दिए जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.