उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में एक बार फिर आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट और ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है. मारपीट और फायरिंग में एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं जबकि गोली लगने से एक महिला समेत चार लोगों की हालत नाजुक होने पर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. मारपीट और फायरिंग की घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है.
जिले में बदमाश बेखौफ
संभल में पुलिस प्रशासन की तमाम कवायद के बावजूद पुलिस का डर नजर नहीं आ रहा है. कानून से भी बेखौफ दबंगों द्वारा मारपीट और खुलेआम फायरिंग के मामले रोजाना ही सामने आ रहे हैं. जिले में मारपीट और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला मामला फिर सामने आया है. ताजा मामला रजपुरा थाना इलाके के पतेई नासिर गांव का है.
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार गांव के मौजूदा प्रधान का गांव के दूसरे पक्ष से किसी मामले को लेकर आपसी विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर कहासुनी होने के बाद ग्राम प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट की और खुलेआम ताबड़तोड़ फायरिंग की. मारपीट और फायरिंग में एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. गोली लगने से एक महिला समेत 4 लोगों की हालत नाजुक होने पर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया.
वीडियो वायरल हो रहा
गांव में जमकर मारपीट और खुलेआम फायरिंग का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस द्वारा मारपीट और फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.