बीते हफ्ते शुक्रवार को कानपुर में हुई हिंसा (Kanpur violence) के बाद इस बाद इस बार शुक्रवार को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जनपद में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. जहां शुक्रवार से पहले पुलिस (Sambhal police) प्रशासन संभल के संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च करके मिश्रित आबादी वाले इलाकों के मकानों की छत पर रखे हुए ईट पत्थरों की ड्रोन से निगरानी कर रहा है तो वहीं जिले के एसपी ने चौकीवार बैठक करके नरम अंदाज में बवालियों के लिए सख्त संदेश दिया है. एसपी ने एक बैठक में कहा कि यदि कहीं भी कोई गड़बड़ हुई तो आरोपी हिंदू हो या मुस्लिम उसके खिलाफ गुंडा एक्ट भी होगा, गैंगस्टर एक्ट भी होगा और बुलडोजर भी चलेगा.
यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर
कानपुर में हुई हिंसा के बाद प्रदेश भर में गरमाए माहौल के बीच शुक्रवार से पहले यूपी पुलिस एक बार फिर हाई अलर्ट पर दिखाई दे रही है. इसलिए पुलिस शुक्रवार को किसी भी तरह की आशंका से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैदी बरतने में जुटी हुई है. गुरुवार सुबह को संभल जनपद के बहजोई में एसपी और एडिशनल एसपी ने जनपद के सभी थानों के पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण का रिहर्सल कराया. इसी के साथ बलवाइयों और दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को टिप्स भी दिए गए जिससे कि किसी भी हालात का सामना होने पर पुलिसकर्मी उसका मुकाबला कर सकें.
पैदल मार्च किया गया
इसके बाद संभल शहर के अधिकतर सभी संवेदनशील इलाकों में सीओ जितेंद्र सरगम और एसडीएम विनय मिश्रा ने कई थानों के पुलिस और पीएसी बल के साथ पैदल मार्च किया. इसी के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा संवेदनशील इलाकों में और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में मकान की छतों पर ड्रोन से निगरानी कराकर ईंट, पत्थर हटवाए जा रहे हैं.
एसपी ने क्या कहा
संभल जनपद में भारी सतर्कता के बीच जिले के एसपी चक्रेश मिश्रा जनपद के सभी क्षेत्रों में चौकीवार स्थानीय लोगों के साथ बैठक करके स्टेट फॉरवार्ड बात कहकर सख्त कार्यवाही का संदेश देने में लगे हैं. सराय तरीन पुलिस चौकी में स्थानीय लोगों के साथ बैठक के दौरान एसपी ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि आज मैं आप सभी के बीच एक पुलिसकर्मी नहीं बल्कि आपके भाई की हैसियत से बातचीत करने के लिए आया हूं और इसलिए वर्दी भी नहीं पहनी है.
चेतावनी मानें या सलाह-एसपी
एसपी ने कहा, अगर कहीं भी कोई गड़बड़ हुई तो उसमें सख्त कार्रवाई होगी. कार्यवाही के दौरान गुंडा एक्ट भी होगा, गैंगस्टर एक्ट भी होगा और बुलडोजर भी चलेगा. अब इसको चेतावनी मानें या सलाह लेकिन ध्यान रखना है. एसपी ने कहा कि, कोई भी हिंदू हो या मुस्लिम या चाहे वह किसी पार्टी संगठन से जुड़ा हो उसके खिलाफ हम पूरी तरह से सख्त कार्रवाई करेंगे.