संभल हिंसा के 10 दिन बाद चला बुलडोजर, नगर निगम ने अवैध दुकानों को तोड़ा
संभल में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर एक्शन के तहत कार्रवाई की गई है. नगर निगम की टीम ने मंगलवार को अवैध बनी दुकानों पर यह कार्रवाई की. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी.
Sambhal Bulldozer Action: संभल में हिंसा हुए करीब दस दिन हो गए हैं. इस हिंसा के बाद जांच जारी है. लेकिन अब जिले में बुलडोजर एक्शन भी शुरू हो चुका है. मंगलवार (3 दिसंबर) को चंदौसी के संभल गेट पर BMG इंटर कॉलेज के सामने बनी अवैध दुकानों को नगर निगम की टीम ने बुलडोजर से ढहा दिया.
संभल जिला प्रशासन जरिये चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मौके पर बड़ी संख्या पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. इस दौरान कई जगहों पर लोग जिला प्रशासन की सख्ती को देखते हुए खुद ही अपनी दुकान हटाते हुए नजर आए. अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर एक्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, इस दौरान अतिक्रमणकारियों की तरफ से कोई विरोध देखने को नहीं मिला.
#WATCH संभल, उत्तर प्रदेश: चंदौसी के संभल गेट पर BMG इंटर कॉलेज के सामने बनी अवैध दुकानों को नगर निगम की टीम ने बुलडोजर से ढहा दिया। जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। pic.twitter.com/YlFgOueTlZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
प्रशासन के सख्त तेवर
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, प्रशासन के सख्त तेवर को देखते हुए कई लोग खुद ही अपनी दुकानों व मकानों के बाहर नाले पर किया गया अतिक्रमण ध्वस्त करते नजर आए. मंगलवार की सुबह नगर पालिक ईओ कृष्ण कुमार सोनकर अपनी पूरी टीम और जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाने संभल गेट पहुंचे. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.
Farmer Protest: पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया, धक्का-मुक्की हुई, धरना वाली जगह खाली!
गौरतलब है कि संभल में राजस्व विभाग और पुलिस की टीम द्वारा शहर में हुए इस एक्शन की चर्चा जमकर हो रही है. हालांकि प्रशासन की यह कार्रवाई रेलवे के आसपास की गई है. इस कार्रवाई के दौरान बायपास के नजदीक न्यू रेलवे ओवर ब्रिज से लग कर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया है. ब्रिज की आड़ में बड़े पैमाने पर लोगों ने अवैध दुकानें बना ली थी, जिसे प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई के दौरान हटाया है.