UP Politics News: फिल्म अभिनेता और गोरखपुर सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने वाराणसी में विपक्ष पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवाल पर रवि किशन ने पलटवार किया है. रवि किशन ने कहा कि, झारखंड में मिली जीत पर नहीं बोलते हैं जब हारते हैं तो ईवीएम पर बोलते हैं, बचकानी बात करेंगे तो हार मिलेगी. 


साथ ही संभल की घटना पर रवि किशन ने कहा कि, कोर्ट के आदेश पर टीम गई थी उन पर पथराव हुआ गलत हुआ. मुसलमान से कहना चाहूंगा कि अपने नेताओं की बातों में न आये. 


सांसद रवि किशन ने कहा कि, कांग्रेस जहां भी जिसके साथ जुड़ती है उसको लेकर डूबती है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए गठबंधन के लोगों के साथ बैठकर तय होगा कि वहां पर मुख्यमंत्री कौन बनेगा, महायुति में बहुत एकता है. मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने के हाईकोर्ट के आदेश पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "मैं यह बात रिकॉर्ड पर कह रहा हूं, हम मिल्कीपुर जीतेंगे."


2027 विधानसभा चुनाव में जीत का किया दावा
उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजों पर बोलते हुए रवि किशन ने कहा कि, यूपी में ऐतिहासिक जीत मिली है हम लोग 27 के चुनाव में भी ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे. 'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे सेफ रहेंगे' जैसे बातों का परिणाम रहा है. सपा द्वारा उपचुनाव में लगाए गए आरोप पर कहा कि, 'खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे उनकी सरकार थी तब क्या था.' वैसे कोई बात नही है पूरा हिन्दू एकमुश्त जाकर वोट किया है.


वहीं प्रियंका गांधी को वायनाड से सांसद बनने पर भाजपा नेता रवि किशन ने जीत की बधाई दी. बता दें कि, हाल ही में उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में एनडीए ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं समाजवादी पार्टी ने करहल और सीसामऊ में जीत दर्ज की है.


ये भी पढ़ें:  संभल हिंसा: घटना की जानकारी लेने जाएगा सपा के 12 नेताओं का प्रतिनिधिमंडल, अखिलेश यादव का निर्देश