Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत तो कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. हिंसा पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई थी.बता दें कि संभल में इंटरनेट सेवा 5 दिनों बाद फिर से शुरू कर दी गई.पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पूरे राज्य में हाई अलर्ट था. संभल की शाही मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे. नमाज से पहले मस्जिद और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। हालांकि यहां पर नमाज शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई.
संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने कि सभी जगह शांति है और सुरक्षा बैठकें हो चुकी हैं, कोई समस्या नहीं है. आराम से जुमे की नमाज अदा करवाई गई है. उन्होंने कहा कि सभी लोग सहयोग कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मजबूत है. शुक्रवार की नमाज को लेकर किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं.
हाईकोर्ट के निर्देश पर होगी कार्रवाई
संभल हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम निर्देश देते हुए निचली अदालत से संभल जामा मस्जिद मामले पर सुनवाई न करने को कहा है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासन को कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी हिदायत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा है और कहा कि अब हाईकोर्ट के निर्देश पर ही कोई कार्रवाई हो सकेगी.
संभल जिले में माहौल को सही करने के लिए पुलिस जिले के मुख्य रास्तों पर पुलिस की तैनाती है. वहीं, संवेदनशील जगहों पर रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है. जिले में 30 नवंबर तक बाहरी नेता या अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक है. जिले के ज्यादातर इलाकों में हालात शांत है लेकिन जामा मस्जिद इलाके में वातावरण बेहद शांत बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी! योगी सरकार में इन चेहरों को मिल सकता है मौका