Sambhal Violence Live: संभल हिंसा में बढ़ गई FIR की संख्या, 5 और प्राथमिकी दर्ज, डिंपल बोलीं- परेशान कर रहे हैं
Sambhal Jama Masjid News Live: उत्तर प्रदेश के संभल जामा मस्जिद मामले में हिंसा के बाद अब शांति है. पुलिस ने इस मामले में 10 एंगल से जांच शुरू की बात कही है.
LIVE
Background
Sambhal Violence Live: उत्तर प्रदेश स्थित संभल जामा मस्जिद के सर्वे मामले में हिंसा और तनाव के बाद अब शहर में शांति है. स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं वहीं इंटरनेट पर पाबंदी अभी भी है. पुलिस ने इस मामले में सात प्राथमिकियां दर्ज की हैं. इसमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे का भी नाम है.
FIR के मुताबिक दंगाइयों ने पुलिस से हथियार लूटे. भीड़ पुलिस से हथियार छीनने के नारे लगा रही थी. पुलिस वालों को आग लगाने की, मार दो जैसे बातें दंगाई बोल रहे थे. SI से पिस्टल की मैगज़ीन छीनी. मैगज़ीन में 10 राउंड 9mm के कारतूस लूटे गए. टियर स्मोग बैग लूटे गए, जिसमे 29 टियर स्मोग सेल थे. पुलिसकर्मी के कंधे पर टंगा कारतूस का बैग दंगाइयों ने लूटा. बैग में 25 ब्लैक कारतूस, 25 रबड़ बुलेट थी. 15 राउंड 12 बोर कारतूस भी दंगाइयों ने पुलिस से लूटी. पुलिस से लूट हथियारो से दंगाइयों ने पुलिस पर फायरिंग भी की.
अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज संभल जाकर वहां हुई हिंसा की जानकारी लेगा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगा. डीएम के मुताबिक किसी को भी संभल की सीमा में घुसने नही दिया जाएगा.पहले ही रोक लेंगे.
संभल हिंसा मामले में प्राथमिकी में बड़ा खुलासा हुआ है. प्राथमिकी में आरोपी नंबर 1 सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बनाया गया है. आरोपी नंबर 2 सुहैल इकबाल को बनाया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने राजनीतिक लाभ के लिए भीड़ को भड़काया और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ा. एफआईआर के मुताबिक 24 नवंबर को सर्वे के दौरान इक्कठी हुई भीड़ में सुहैल इकबाल मौजूद थे.
FIR के मुताबिक 22 नवंबर को जियाउर्रहमान बर्क ने जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के दौरान बिना प्रशासन की अनुमति के भीड़ को जुटाया और भड़काऊ बयानबाजी की और राजनीतिक लाभ लेने के लिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए भीड़ को उग्र किया गया. प्राथमिकी के मुताबिक 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था, तभी सुबह 9 बजे 800 अज्ञात लोगों की भीड़ घातक हथियारों से लैस होकर जामा मस्जिद के सर्वे की प्रक्रिया को बाधित करने के उद्देश्य से आ गई.
सपा के ये प्रतिनिधमंडल जाएगा संभल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल जनपद संभल जायेगा. वहां हुई हिंसा की विस्तृत जांच करेगा. प्रतिनिधिमंडल मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करेगा. समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में माता प्रसाद पाण्डेय नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा उ0प्र0, लाल बिहारी यादव नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद उ0प्र0, हरेन्द्र मलिक, लोकसभा सांसद, श्रीमती रूचि वीरा, लोकसभा सांसद, सुश्री इकरा हसन, लोकसभा सांसद, जिया उर्रहमान बर्क, लोकसभा सांसद, नीरज मौर्य, लोकसभा सांसद, कमाल अख्तर, विधायक, नवाब इकबाल महमूद, विधायक, श्रीमती पिंकी सिंह यादव, विधायक, असगर अली अंसारी, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, संभल, जयवीर सिंह यादव, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, मुरादाबाद सहित शिवचरण कश्यप, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, बरेली शामिल हैं.
मुझे देखकर लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाया- विष्णु शंकर जैन
संभल की घटना पर वरिष्ठ अधिवक्ता और न्यायालय में याचिकाकर्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा, 'अखिलेश यादव, ओवैसी, संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद, सपा का मीडिया सेल, ज्ञानव्यापी मस्जिद समिति के सचिव - इन सभी लोगों ने गलत सूचना फैलाई है कि मैं जय श्री राम का नारा लगाने वाली भीड़ के साथ वहां गया था और इसी वजह से वहां दंगे हुए. यह एक झूठा आरोप है. मैं प्रशासन और सभी संबंधित अधिकारियों और लोगों के साथ वहां गया था. जब सर्वेक्षण समाप्त हुआ, तो पुलिस ने मुझे तथाकथित विवादित क्षेत्र से बाहर निकाला, जिस रास्ते पर हिंदू आबादी रहती है, वहां पथराव हो रहा था और मुझे देखकर लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाया. मैंने नारा नहीं लगाया. मुझे जो धमकियां मिल रही हैं - उसके लिए ये 5 लोग जिम्मेदार हैं.'
संभल में जो घटना घटी है उस पर चर्चा हो, हमने स्पीकर साहब को लिखकर दिया- डिंपल
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "संभल में जो घटना घटी है उस पर चर्चा हो, हमने स्पीकर साहब को लिखकर दिया है और कई सांसदों ने नोटिस दी है. वे चाहते हैं कि जो भी संभल में हुआ है उस पर चर्चा हो..और जिस तरह की अमानवता का व्यवहार सरकार और प्रशासन द्वारा लोगों के लिए दिखाया जा रहा है उस पर हम अपनी बात रखना चाहते हैं.. हम चाहते हैं कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.
जुमे की नमाज के लिए आज हो रही मीटिंग
सम्भल हिंसा के बाद शुक्रवार को सिविल कोर्ट में होने वाली सुनवाई और जुमे की नमाज को लेकर, सम्भल पुलिस और प्रशसन की हाई लेवल की मीटिंग. मुरादाबाद मंडल के अधिकारी भी मीटिंग में शामिल हैं. सुरक्षा के इंतजाम और अतरिक्त सुरक्षा बल को लगाए जाने को लेकर हो रही है मीटिंग. जामा मस्जिद इलाके के मुअज्जिज लोगों से भी चर्चा कर रही पुलिस और जुमा की नमाज लोगों से घरों में रहकर नमाज की अपील करने के लिए कहेगी पुलिस
संभल में मृतकों की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
मुरादाबाद के मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली शव में नहीं मिली है । कंट्री मेड गन की गोली के निशान शवो में पाये गए जिस से यह निष्कर्ष निकला गया है की मौत प्राइवेट बोर वाले हथियार से हुईं हैं।