Sambhal Violence News Live: गाजीपुर बॉर्डर पर रोके गए संभल जा रहे राहुल-प्रियंका बैरंग लौटे दिल्ली, पुलिस ने नहीं दी परमिशन
Sambhal Live Updates: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में हिंसा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में सांसद आज जिले का दौरा करेंगे. इससे पहले कई जिलों की पुलिस अलर्ट है.
संभल जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा वापस दिल्ली लौट गए हैं. पुलिस ने उन्हें परमिशन नहीं दी.
गाज़ीपुर बॉर्डर से राहुल गाँधी - मैं संभल जाना चाहता हूँ, मुझे जाने नहीं दिया जा रहा है. मैं LoP हूँ. मेरे अधिकारों को हनन हैं. मुझे बोलै कुछ दिन बाद आपको जाने दिया जा सकता है. मैंने अकेले जाने के बात की मुझे अकेले भी नहीं जाने दिया जा रहा है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा राहुल गांधी का संवैधानिक अधिकार है. एलओपी है उन्हें इजाजत देना चाहिये जाने को संभल .
संभल मामले पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी सरकार क्या छिपाना चाहती है? पहले दिन से ही समाजवादी पार्टी समेत सभी ने कहा है कि संभल प्रशासन ने जो कुछ भी किया है, वो बीजेपी के निर्देश पर किया है. वो किसी भी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. वो क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं?."
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने संभल की घटना पर कहा, "कहीं न कहीं प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. इसीलिए अब तक स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है. उन्हें पता है कि अगर कोई प्रतिनिधिमंडल जाकर लोगों से मिलेगा तो सच्चाई सामने आ जाएगी. वे चाहते हैं कि जितनी देरी होगी, भाजपा के लिए उतना ही अच्छा होगा."
राहुल गांधी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि मुझे अकेले संभल जाने दीजिए. अगर आप नहीं चाहते की मैं अपनी गाड़ी में जाऊं तो आप अपनी गाड़ी में लेकर चलिए. हाालंकि पुलिस प्रशासन अभी तक इसकी परमिशन नहीं दी है.
राहुल गांधी और प्रियका गांधी के साथ केसी वेणुगोाल भी मौजूद हैं. दोनों पुलिस प्रशासन से बात कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष को यूपी पुलिस ने नोटिस दिया है.
राहुल गांधी ने डीसीपी गाजियाबाद से बात की. बातचीत करने के बाद ही फैसला होगा कि कांग्रेस की आगे की रणनीति क्या होगा?
राहुल गांधी और प्रियंका फिलहाल गाड़ी में बैठे हुए हैं. जानकारी है कि दोनों नेता आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता और सांसद उज्जवल रमण ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी यूपी सरकार की है. यूपी सरकार आखिर संभल में क्या छिपा रही है?
राहुल गांधी के साथ पप्पू यादव भी हैं. उन्होंन कहा कि राहुल गांधी संविधान बचाने और नफरत को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. यह मोदी और योगी के बीच का युद्ध है. कौन पीएम होगा, कौन कल क्या बनेगा... हिन्दू सम्राट बनने की लड़ाई है.
राहुल के दौरे पर कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा कि"...'अभी लोकतंत्र जिंदा है'..." लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के अन्य नेता 10, जनपथ से रवाना हुए और आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने जा रहे हैं.
लोकसभा नेता और सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा सहित कांग्रेस नेता दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर सीमा पर रुके।
राहुल प्रियंका के काफिले को गाज़ीपुर बॉर्डर पर रोका गया राहुल गांधी पहुंचे गाज़ीपुर बॉर्डर, कार्यकर्ताओं का उमड़ा सैलाब। कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया - ''राहुल तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं''
कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद से संभल के लिए रवाना हो गए हैं. राहुल के दौरे के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आने की सूचना के बाद सँभल में पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस का पहरा, हालात सामान्य लेकिन संवेदनशील है बाजार खुले है लोग आम दिनों की तरह अपने काम काज में लगे हुए है। पुलिस हर चौक चौराहे और गलियों तक मे तैनात है।
सपा प्रवक्ता फखरुल हसन ने कहा कि बीजेपी सच छुपाना चाहती है. विपक्ष वहा जाना चाहते है , तो क्यो रोका जा रहा है हमें जाने क्यो नही दिया जा रहा है उनको जाने क्यों नही दिया जा रहा है. हम अपना प्रयास जारी रखेंगे. वहा जानें का हमारा काम वहा जाना उनका काम हमें रोकना है. किसानों का काला कानून से सभी किसान परेशान है.
कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना को आज जाना था संभल. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने उनके घर पर उनको रोका. निकलने के पहले अराधना मिश्रा मोना से बातचीत. उनका कहना है कि सरकार आखिर ऐसा क्या छुपाना चाहती है जो उनको यहां पुलिस रोक रही है . दो दिन पहले भी उनको रोका गया था. राहुल गांधी वहां जाना चाहते हैं, वहां संभल जाकर लोगों से मिलना चाहते हैं, पर उन्हें नहीं जाने दिया जा रहा. हम लगातार कोशिश करेंगे की हमे वहां जाने को मिले.
तारिक अनवर ने राहुल गांधी के दौरे पर कहा कि राहुल गांधी प्रभावित लोग से मिलना चाहते है. प्रशासन को हर जगह राजनीतिक दिखता है. योगी सरकार का अघिनायकवादी कदम है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने की संभावना है, जिसके चलते सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बैकग्राउंड
Sambhal News Live: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में हिंसा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में सांसद आज जिले का दौरा करेंगे. इससे पहले कई जिलों की पुलिस अलर्ट है.
यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर, छिजारसी टोल प्लाजा, ब्रजघाट टोल प्लाजा, अमरोहा बॉर्डर, संभल बॉर्डर पर बेरिकेड्स लगाए हैं.
लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने की संभावना के कारण बृजघाट, अमरोहा में पुलिस बैरिकेडिंग लगाई गई है.
सुबह 10.30 बजे राहुल गांधी संभल के लिए रवाना हुए. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता भी दिल्ली यूपी बॉर्डर पर जुटे हैं.संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.संभल के जिला कलेक्टर ने आसपास के जिलों के कलेक्टर को राहुल गांधी और उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पत्र भी लिखा है.कांग्रेस का कहना है कि संभल में मौजूदा समय में धारा 163 लागू है, तो ऐसी स्थिति में प्रशासन को पार्टी की तरफ से पांच लोगों को तो जाने की इजाजत देनी ही चाहिए.
दूसरी ओर संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात करने में मुरादाबाद के जेलर और डिप्टी जेलर सस्पेंड. मुरादाबाद के जेल अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को लिखा गया. संभल हिंसा में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता बिना जेल मैन्युअल का पालन किया ही मुलाकात करने पहुंच गए थे
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -