Sambhal Jama Masjid Row: संभल हिंसा के बाद जांच के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका का एंगल सामने आया है. पुलिस को संभल हिंसा प्रभावित क्षेत्र में तलाशी के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूस के खोखे मिले हैं. हिंसा में विदेशी कारतूसों के इस्तेमाल का खुलासा अब जांच के दौरान हुआ है. बरामद कारतूस खोखों पर लिखा है मेड इन यूएसए. इसके अलावा पाकिस्तान के भी खोखे बरामद किए गए हैं. 


हिंसा वाली जगह पर पहुंची फॉरेंसिक टीम नालियां खंगाली तो सर्च ऑपरेशन में अफसरों की टीम को मौके से PAKISTAN ORDINES FACTORY के 9 MM का 2 मिस फायर एक खोखा बरामद हुआ. जबकि इसके अलावा 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे बरामद हुए हैं. अभी सर्च ऑपरेशन में अधिकारी लगे हुए हैं.




पुलिस की जांच पर खड़े हो सकते हैं सवाल
अधिकारियों ने पहले हिंसा में मरे लोगों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से देशी 315 बोर के हथियार की बात कही थी, लेकिन अब विदेशी हथियारों का एंगल सामने आया है. घटना के 9 दिन बार फॉरेंसिक टीम के पहुंचने पर पुलिस की थ्योरी पर सवाल खड़े हो सकते हैं. पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर देशी 315 बोर के हथियार की गोली से मौत होने की बात कही गई थी.


कल राहुल गांधी यूपी के सांसदों के साथ जाएंगे संभल, प्रियंका गांधी के भी जाने की संभावना


गौरतलब है कि इस पूरी हिंसा की शुरूआत संभल स्थिति जामा मस्जिद के सर्वे के बाद हुई थी. तब कोर्ट के आदेश पर मस्जिद का सर्वे किया गया था. लेकिन इसके बाद शुरू हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई. हिंसा से पहले यहां पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई थी.


इस घटना के बाद जिले में पांच दिनों तक इंटरनेट सेवाएं बंद रही और बाहरी लोगों के एंट्री पर भी रोक लगा दी गई थी. हालांकि बाहरी लोगों के एंट्री पर अभी भी रोक जारी है. वहीं जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है, जो अगले 10 दिसंबर तक लागू रहेगी.