Sambhal News: संभल हिंसा के आरोपियों की फोटो आई सामने, जिला प्रसाशन ने किया जारी, तीन की हो चुकी है मौत
Sambhal Violence Update : संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई जिसमें 21 दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है और तीन की मौत हो गई है. पुलिस ने सभी दंगाइयों की तस्वीरें भी जारी की हैं.
Sambhal Violence News: संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवम्बर को हुई हिंसा के आरोपियों की पुलिस ने फोटो जारी की है. बता दें कि 21 दंगाइयों को दो दिन पूर्व जेल भेजा गया था. जेल भेजे गए सभी दंगाइयों की फोटो जिला प्रशासन ने जारी की है. अब तक इस घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 पुलिसकर्मी घायल हुए गए.
संभल हिंसा के दौरान कई गाड़ियों को फूंक दिया गया. इस दौरान सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान हुआ है, प्रशासन के द्वारा इसका आंकलन किया जा रहा है. हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई भी उपद्रवियों से ही की जाएगी.
कैसे हुई इतनी बड़ी घटना
दरअसल, कैलादेवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी महाराज ने दावा किया है कि संभल की जामा मस्जिद कथित तौर पर हरिहर मंदिर है. ऋषिराज गिरी महाराज ने इसको लेकर बीते दिनों सिविल कोर्ट में याचिका दायर कर सर्वे कराने की मांग की थी. इस याचिका पर कोर्ट ने सात दिनों के भीतर सर्वे रिपोर्ट पेश करने को कहा था.
इसी कड़ी में कोर्ट के आदेश पर रविवार को सुबह में सर्वे के लिए टीम जामा मस्जिद पहुंची. सर्वे टीम को देखकर लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा होने लगी. अधिकारियों के मुताबिक, सर्वे का काम ठीक ढंग से चल रहा था. इसी दौरान मस्जिद के बाहर पहुंची भीड़ ने अचानक पथराव कर दिया. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई.
हिंसा के आरोपियों पर लगेगा रासुका
संभल में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सख्त हैं, उन्होंने पत्थरबाजों और उपद्रवियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. हिंसा के आरोपियों पर रासुका भी लगाया जाएगा. हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि इन लोगों के पास इतनी मात्रा में पत्थर कहां से आए, क्योंकि कुछ मिनटों में तो इतने पत्थर जमा नहीं किए जा सकते. इसके पीछे क्या कोई साजिश है इसकी भी जांच की जा रही है, पुलिस ने कहा कि भीड़ को उकसाने और हिंसा की साजिश रचने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा.