Sambhal Violence: संभल में बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद से ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. अब मंगलवार को पुलिस ने इसी मामले में कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल 47 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावा 91 उपद्रवियों की पुलिस अब तक पहचान कर चुकी है. 


दरअसल, कोर्ट के आदेश के बाद संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे किया गया था. इस दौरान अफवाहों के बाद यहां हिंसा हो गई और इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में मंगलवार को 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अब तक कुल 11 मुकदमे इस मामले में दर्ज कर लिए गए हैं. 


वहीं हिंसा के मामले में 91 उपद्रवियों की पहचान हुई है. अभी पुलिस बाकी और सभी आरोपियों की पहचान के बाद तलाश कर रही है. पुलिस उपद्रव करने वालों की कॉल डिटेल खंगाल रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है. वहीं दूसरी ओर इस मामले में जमकर सियासत भी रहो रही है. 


नव वर्ष पर काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक स्पर्श दर्शन पर रोक


क्या बोली पुलिस
संभल के एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि 24 नवंबर को हुई हिंसा के संदर्भ में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हुई व्यक्तियों के नाम सुरेप, निजाऊदीन, जावेद, मुस्तफा, अजहरूद्दीन, शाहद और मोहम्मद आजम है. जिन आरोपियों की पहचान हुई है उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं. इन्हें भी गिरफ्तार करते हुए इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी. 


उन्होंने बताया कि पोस्टर के संदर्भ में भी कार्रवाई की जा रही है. सर्वेलांस और सोशल मीडिया के माध्यम से इनपर नजर रखी जा रही है. सीसीटीवी के माध्यम से इनकी पहचान की गई है. जल्द ही अन्य 91 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जाएगा. अभी तक 11 दर्ज केसों में गिरफ्तारियां हुई हैं और भी तलाशी जारी है. कॉल डिटेल और सीसीटीवी के माध्यम से छानबीन की जा रही है.