'लोगों पर गोली चलाई...सरकार की तानाशाही', संभल जाने से रोका तो भड़क उठे सपा के नेता
Samajwadi Party Delegation Stop: साप नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा, भारी पुलिस लगा दी गई है, जिन 5 लोगों की हत्या हुई है उनके परिवार के लोग बहुत दुखी हैं. हम उनसे मिलकर सांत्वना देंगे.
Sambhal Violence News: समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे को लेकर यूपी में सियासत तेज है. संभल डीएम ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को संभल न आने के लिए कहा है. वहीं सपा के प्रतिनिधिमंडल को संभल आने से रोकने पर अब सपा के नेता भड़क उठे हैं और सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
सपा प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि संभल डीएम का फोन आया है कि 10 दिसंबर तक संभल ना आएं. उन्होंने कहा कि हम दंगा नहीं भड़काते हैं, उनकी भाषा भड़काने वाली है. हमें कहीं जाने की स्वतंत्रता है, हमारा मौलिक अधिकार है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार संविधान पर भरोसा नहीं करती, हमें पालन नहीं करने देती, ये हमें इसलिए नहीं जाने देना चाहते क्योंकि ये भम्र पैदा करना चाहते हैं.
क्या बोले अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी है. ऐसा प्रतिबंध अगर सरकार उन पर पहले ही लगा देती, जिन्होंने दंगा-फंसाद करवाने का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए तो संभल में सौहार्द-शांति का वातावरण नहीं बिगड़ता. भाजपा जैसे पूरी की पूरी कैबिनेट एक साथ बदल देते हैं, वैसे ही संभल में ऊपर से लेकर नीचे तक का पूरा प्रशासनिक मंडल निलंबित करके उन पर साजिशन लापरवाही का आरोप लगाते हुए, सच्ची कार्रवाई करके बर्खास्त भी करना चाहिए और किसी की जान लेने का मुकदमा भी चलना चाहिए.भाजपा हार चुकी है."
हमें न जाने देना तानाशाही है- हरेंद्र मलिक
वहीं सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि संभल में हमारे परिचितों ने जो जानकारी दी और सरकार जो जानकारी दे रही है वो अलग हैं, जन प्रतिनिधियों के तौर पर हमारा दायित्व कि हम वहाँ जाकर हकीकत जानें. हम यदि वहां जाएंगे और लोगों में विश्वास बढ़ेगा, गलती किसी भी पक्ष की हो लेकिन उन्हें एहसास होगा कि गलत किया है. हमें न जाने देना तानाशाही है, सरकार अपने अफसरों के कृत्यों को छुपाने की कोशिश कर रही है. आप हमारे साथ वीडियोग्राफर लगा दीजिए, अगर हमने कुछ गलत किया तो मुकदमे दर्ज कर दीजिए.
वहां के DM और SP को हटाया जाए- रविदास मेहरोत्रा
समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा, "भारी पुलिस लगा दी गई है, जिन 5 लोगों की हत्या हुई है उनके परिवार के लोग बहुत दुखी हैं. हम उनसे मिलकर सांत्वना देंगे. घायलों से मुलाकात करेंगे, हमारी मांग है कि वहां के DM और SP को हटाया जाए और हाई कोर्ट के किसी वर्तमान न्यायाधीश से जांच कराई जाए. अगर हम लोगों को वहां जाने से रोका गया तो हम धरना करेंगे."
ये सरकार की दमनकारी नीति है- रुचि वीरा सिंह
समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा के मुरादाबाद स्थित घर पर भी पुलिस का पहरा है, सांसद भी सपा के 15 सदस्य प्रतिनिधि मंडल में शामिल हैं लेकिन पुलिस संभल नहीं जाने दे रही है. सपा सांसद रुचि वीरा ने कहा ये सरकार की दमनकारी नीति है. सीओ सिविल लाइन और इंस्पेक्टर सिविल लाइन पुलिस फोर्स के साथ सपा सांसद के घर मौजूद है.
संभल जाने से रोका गया सपा डेलीगेशन तो भड़के अखिलेश यादव, बोले- 'पहले ही रोक लगा देते तो...'