Sambhal Violence: संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में 24 नवंबर को सर्वे के दौरान हुई हिंसा में आरोपी बनाए गए समाजवादी पार्टी विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल ने खुद पर लगें आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान सोहेल ने कहा है कि "19 तारीख को जब पहला सर्वे हुआ था तो मैं गांव में था, मुझे मालूम हुआ कि आनन फनन में डीएम साहब वगैरह जामा मस्जिद पर सर्वे करने के लिए पहुंच रहे हैं. जब मुझे मालूम हुआ तो मैं तत्काल वहां से चला और यहां जामा मस्जिद पहुंचते पहुंचते मुझे आधा पौन घंटे ज्यादा लग गया.
जब 19 तारीख को दिन में सर्वे हुआ तब भीड़ नहीं आई 24 तारीख को इतनी भीड़ कहां से आ गई इस पर सुहेल ने कहा कि, मैंने बताया ना कि वह इलाका घनी आबादी का है और बहुत ही घनी गली हैं लोग रहते हैं, जामा मस्जिद के सामने रहते हैं. जैसे-जैसे यह 19 तारीख से मुस्तकिल चीजें ट्रोल हो रही थी, हर ईमान वाले का जो मुसलमान है जो कलमा पढ़ा हुआ है उसकी दिल से जुड़ी हुई होती है जामा मस्जिद नमाज तो इसमें भीड़ इकट्ठा होना बट नेचुरल है. आसपास बाजार है तो लोग आते जाते हैं इसमें ताज्जुब की बात क्या है.
FIR में क्यों शामिल हुआ नाम?
एफआईआई में नाम कैसे आया इस पर कहा कि, अब यह बात तो आप उनसे ही पूछेंगे साहब आप कह रहे हैं कि आप कॉपरेट कर रहे थे, एडमिनिस्ट्रेशन से एडमिनिस्ट्रेशन कह रहा है कि आप भीड़ को उकसा रहे थे. गलतफहमी हो सकती है, कभी-कभी चीज जो है गलत फहमी का शिकार हो जाता है. हम हमेशा बीच की कड़ी बनने का काम करते हैं. आज 35 साल से अगर हमारे फादर विधायक हैं और उससे पहले मेरे दादा रहे विधायक तो उसकी वजह यही रही कि हमने हमेशा बीच कड़ी बनने का काम किया. हमने कभी शासक बनने का काम नहीं किया.
कहा कि, यदि हमसे मदद मांगी जाती तो हम बिल्कुल साथ रहते. कहा जाता कि आप लोगों की जिम्मेदारी है, उलमा की जिम्मेदारी है. पुलिस हमें जिम्मेदारी देती तो हम बातचीत करते. जब उनसे पूछा गया कि, प्रशासन ने आपको अप्रोच नहीं किया तो इसलिए आपने भीड़ को राम भरोसे छोड़ दिया? इस पर कहा कि, यह हमारा किरदार ही नहीं है और कभी हमारा जमीर गवारा नहीं करेगा. संभल में रहना मुझे है अधिकारियों को नहीं रहना है. मैं नहीं चाहूंगा कि इस घर के अंदर कोई ऐसी चीज हो जिससे मेरा रहना दूबर हो जाए.
ये भी पढ़ें: Sambhal Violence: 'सारे शहर को भूतहा शहर बना दिया', राम गोपाल यादव ने पुलिस प्रशासन पर लगाए आरोप