संभल में पीड़ित परिवारों से मिलकर सपा सांसद इकरा हसन बोलीं- 'जो चीज जहां पर 1947 में थी वो वहीं रहना चाहिए'
Sambhal Violence: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को हिंसा से प्रभावित संभल में पहुंचा. यहां प्रतिनिधिमंडल ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की.
Sambhal Violence: समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को संभल का दौरा किया. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने 24 नवंबर को संभल में हुई घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का चेक सौंपा है. यह प्रतिनिधिमंडल विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रताद पांडेय के नेतृत्व में गया था. पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद सपा सांसद इकरा हसन ने बड़ा बयान दिया है.
सपा सांसद इकरा हसन ने कहा है कि देखिए पार्टी की तरफ से छोटी सी मदद है. संविधान के हिसाब से हम सबको चलना होगा. पीड़ित के परिवार से मिले हैं. देश में जो कानून है उसका पालन करना है. वहीं शाही जामा मस्जिद की जगह हरिहर मंदिर होने के दावा पर उन्होंने कहा कि जो चीज जहा पर 1947 में थी वो वही रहना चाहिए.
सपा के प्रतिनिधमंडल में माता प्रसाद पांडेय के अलावा विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव भी मौजूद थे. इन्होंने संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान सांसद इकरा हसन और जियाउर्रहमान बर्क साथ में मौजूद रहे. प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें 5-5 लाख रुपये का चेक सौंपा है.
Mahakumbh 2025: 'कुंभ' के बाद अब महाकुंभ के अस्थायी अस्पताल में जन्मी 'गंगा', पहली डिलीवरी हुई
दानिश आजाद का पलटवार
वहीं यूपी सरकार में राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सपा प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे और पीड़ितों को 5-5 लाख रुपये देने की बात पर कहा "समाजवादी पार्टी जितनी भी बातें कर रही है. वह पॉलिटिकल स्टंट है. आज हमारी योगी सरकार ने चाहे संभल का मसला हो या किसी भी जनपद का. वहां के विकास और कानून व्यवस्था बनाने के लिए योगी सरकार ईमानदारी से काम कर रही है."
बता दें कि शाही जामा मस्जिद में सर्वे के बाद संभल के उस इलाके में हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई. इस मौत के बाद कई दिनों तक प्रतिनिधिमंडल को वहां जाने नहीं दिया गया था, जिसके बाद अब सोमवार को यह प्रतिनिधिमंडल वहां पहुंचा है.