संभल के पीड़ितों से मिलकर सपा सांसद बर्क बोले- 'पहले जरूर हिंदू और मुस्लिम के बीच फसाद हुआ, अब आग लगाई'
Sambhal News: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा है कि जो घटना हुई है उससे केवल संभल ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश और देश शर्मसार हुआ है. यह सच है कि संभल अति संवेदनशील जगह रही है.
Sambhal Violece: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में संभल पहुंचा. यह प्रतिनिधि मंडल बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पहली बार संभल पहुंचा है. इस दौरान हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी. प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के साथ संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के साथ कई और नेता थे.
इस मुलाकात के बाद संभल से सपा सांसद बर्क ने कहा, 'जो घटना हुई है उससे केवल संभल ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश और देश शर्मसार हुआ है. यह सच है कि संभल अति संवेदनशील जगह रही है. यहां पहले जरूर आपस में लोगों के झगड़े थे. लेकिन यह भी सच है कि 29 सालों से यहां हिंदू और मुस्लिम के बीच कोई फसाद नहीं हुआ है. लोग सुकून से रह रहे हैं और इस सुकून को आग लगाई गई है.'
VIDEO | Here's what Samajwadi Party MP Zia-ur-Rahman Barq (@barq_zia) said on party delegation visiting Sambhal to meet the families of violence victims.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2024
"The entire country is ashamed of the incident that happened in Sambhal… It is a reality that Sambhal is a peaceful place… pic.twitter.com/20YaLIpYKS
हमारे लोगों की हत्या हुई- सपा सांसद
सपा सांसद ने कहा, 'यह भी सच है कि हमारे पांच लोगों की जान ली गई है. उन लोगों की आवाज को संसद में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रो. राम गोपाल यादव ने मिलकर उठाया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में हमारे नेता ने यहां के लोगों की आवाज उठाई है. अफसोस इस बात का है कि हमारे लोगों की हत्या हुई और हमारे लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई.'
उन्होंने कहा कि ये कैसा इनसाफ है. लेकिन हम संविधान पर यकीन करते हैं और इस संविधान को मानते हैं. इसपर और न्यायालय पर हमारा पूरा यकीन कायम है. हमें यकीन है कि हमें पुलिस प्रशासन से इंसाफ नहीं मिलेगा तो न्यायालय से हमें इनसाफ नहीं मिलेगा. हमने अपनी लड़ाई संसद और विधानसभा के अंदर मजबूती से लड़ी है. मेरे खिलाफ मुकदमा और विधायक जी के खिलाफ मुकदमा पुलिस और प्रशासन अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कर रहा है.